दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.
Delhi: BJP Working President JP Nadda is holding a meeting with party leaders BL Santosh, Prakash Javadekar, Shyam Jaju, Dr Harsh Vardhan, Hardeep Puri, Meenakshi Lekhi, Manoj Tiwari, Hans Raj Hans & Vijay Goel at BJP Headquarters on Delhi Legislative Assembly elections.— ANI (@ANI) November 13, 2019
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रदूषण रोधी समिति ईपीसीए ने बुधवार को दिल्ली में प्रदूषण ‘आपातकालीन’ स्तर के करीब पहुंचता देख अगले दो दिन तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया. समिति ने लोगों को जहां तक संभव हो, बाहर जाने से बचने और घर में रहकर काम करने की सलाह दी.
Environment Pollution (Prevention and Control) Authority has issued recommendations for Delhi NCR, Schools should remain closed for next 2 days and industries using coal and other such fuels, hot mix plants etc should remain closed till 15th. #AirQuality pic.twitter.com/vs7RBwhEYO— ANI (@ANI) November 13, 2019
लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट अमित अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव पेट दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है.
Amit Agarwal, Chief Medical Superintendent(CMS), Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences (SGPGI): Former UP Chief Minister Mulayam Singh Yadav (File Pic) is admitted to SGPGI with a complaint of stomach ache.His vitals & other parameters are normal & he is stable pic.twitter.com/Y4Bgu9BSOO— ANI UP (@ANINewsUP) November 13, 2019
शिवसेना के साथ गठबंधन टूटने पर अमित शाह ने कहा- चुनाव के पहले पीएम और मैंने सार्वजनिक तौर पर कहा कि अगर हमारा गठबंधन जीतता तो देवेंद्र फडणवीस सीएम होंगे. तब किसी को आपत्ति नहीं हुई. अब वह एक नई मांग को लेकर आ गए हैं, जो हमें स्वीकार नहीं है.
BJP President Amit Shah to ANI on collapse of alliance with Shiv Sena: Before elections PM&I said many times in public that if our alliance wins then Devendra Fadnavis will be the CM, no one objected back then. Now they have come up with new demands which are not acceptable to us pic.twitter.com/4toj07oHVo— ANI (@ANI) November 13, 2019
इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने चंद्रयान 2 के कैमरे से ली गई क्रेटर की तस्वीर बुधवार शाम को जारी की.
Indian Space Research Organisation (ISRO): 3D view of a crater imaged by TMC-2 (Terrain Mapping Camera) of Chandrayaan 2. pic.twitter.com/fTsCQTRn1X— ANI (@ANI) November 13, 2019
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि 17 बागी विधायक जो अयोग्य घोषित कर दिए गए थे, कल बीजेपी में शामिल होंगे.
Karnataka CM BS Yediyurappa: All 17 rebel MLAs (who were disqualified) to join Bharatiya Janata Party (BJP) tomorrow. pic.twitter.com/y3Dh0elPpR— ANI (@ANI) November 13, 2019
जेएनयू की एग्जीक्यूटिव कमिटी ने हॉस्टल फीस समेत अन्य बढ़ोतरी वापस लेने की घोषणा की है. आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की सहायता के लिए स्कीम का प्रस्ताव दिया गया है.
R Subrahmanyam, Education Secretary,
Ministry of HRD: JNU Executive Committee announces major roll-back in the hostel fee and other stipulations. Also proposes a scheme for economic assistance to the Economically Weaker Section (EWS) students. pic.twitter.com/JGetD94vUH— ANI (@ANI) November 13, 2019
कश्मीर जोन पुलिस: आतंकवादियों ने अवंतीपोरा के त्राल इलाके में एक नागरिक पर गोलीबारी की. सुरक्औषा कर्रमियों ने खोज जारी कर दी है.
Kashmir Zone Police: Terrorists fired on a civilian in Tral area of Awantipora. Area has been cordoned & search is in progress. #JammuAndKashmir— ANI (@ANI) November 13, 2019
दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने फीस वृद्धि के खिलाफ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
Delhi: Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) holds protest outside University Grants Commission (UGC) against fee hike. pic.twitter.com/YgF7fjoocu— ANI (@ANI) November 13, 2019
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट सबरीमाला मामले में दायर की गईं पुनर्विचार याचिकाओं और राफेल मामले पर गुरुवार को फैसला सुनाएगा.
महाराष्ट्र में सियासत अपने चरम पर है, कुर्सी को लेकर दंगल अभी थमा नहीं. गौरतलब है कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच सरकार बनाने के लिए जो चर्चा शुरू हुई थी, वह सफल हो पाती उससे पहले ही राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यपाल की सिफारिश को बीते दिन शाम को मंजूरी दे दी है. अब इस के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंची है, जिसपर आज सुनवाई होनी है. महाराष्ट्र कांग्रेस के 44 विधायक जो पिछले कुछ दिनों से जयपुर में रुके हुए थे, वह आज वापस महाराष्ट्र रवाना होंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या पर अपना फैसला सुना दिया है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले और उसके बाद अब तक 99 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 65 मुकदमें दायर हुए हैं. यह सभी कार्रवाई अयोध्या राम मंदिर पर फैसले के खिलाफ और पक्ष में किए गए विवादित सोशल मीडिया पोस्ट पर की गई है. इसके अलावा 13 हजार से अधिक सोशल मीडिया पोस्ट पर भी कार्रवाई की गई.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं दिल्ली-NCR के लोगों की सांसों पर फिर जहरीला संकट मंडराने लगा है. प्रदूषण का स्तर आज इमरजेंसी की कैटेगरी तक पहुंचने की आशंका है. सुबह ही लोधी रोड पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 दर्ज किया गया, जबकि नोएडा में 472 और फरीदाबाद में 441, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. विशेषज्ञों की माने तो शुक्रवार तक राहत मिलने के आसार भी नहीं हैं. अब इन सबके बीच दिल्ली में फिर से ऑड-ईवन नियम तीन दिन लागू रहेगा.