COVID-19: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हुई और तेज, 24 घंटों में 1367 नए केस- एक की मौत

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार डरा रही है. राजधानी में बुधवार को एक बार फिर कोरोना का रिकॉर्ड टूट गया है. राजधानी में आज कोरोना के 1367 नए मामले सामने आए और एक शख्स की मौत हुई. संक्रमण दर 4.5 फीसदी पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार डरा रही है. राजधानी में बुधवार को एक बार फिर कोरोना का रिकॉर्ड टूट गया है. राजधानी में आज कोरोना के 1367 नए मामले सामने आए और एक शख्स की मौत हुई. संक्रमण दर 4.5 फीसदी पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. COVID-19: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चौथी लहर को लेकर क्या कह रहे हैं हेल्थ एक्सपर्ट; यहां जानें. 

दिल्ली में लगातार छठे दिन संक्रमण के 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, शहर में मंगलवार को कुल 30,346 नमूनों की जांच की गई. दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 1,204 मामले दर्ज किए गए थे जबकि संक्रमण दर 4.64 प्रतिशत रही थी.

राजधानी में कोरोना के 1367 नए केस 

कुछ दिनों की तुलना में यह आंकड़ा बड़ा है. इस बीच सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि टेस्ट और ट्रेस पर पूरा जोर दिया जा रहा है. दिल्ली में संक्रमण दर 4 फीसदी से ऊपर बनी हुई है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,927 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के नए मामलों में मंगलवार के मुकाबले 17.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 के एक्टिव केसों संख्या बढ़कर 16,279 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 643 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है.

Share Now

\