नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों में दिन प्रतिदिन वृद्धि दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में इस महामारी के कुल 52 हजार 9 सौ 52 कन्फर्म केस सामने आ चूके हैं. इसमें से 17 सौ 83 लोगों की इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से मौत भी हो चुकी है. इस महामारी का सबसे ज्यादा असर कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार राज्य में आज कोरोना वायरस के 1 हजार 3 सौ 62 नए मामले दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में इन नए मामलों के साथ ही अब कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 18 हजार 1 सौ 20 हो गई है.
देश में महाराष्ट्र के अलावा इस महामारी से संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या गुजरात में है. गुजरात में सक्रिय मरीजों की संख्या 6 हजार 6 सौ 25 है. इसके अलावा अबतक राज्य में इस महामारी से 3 सौ 96 लोगों की मौत हो चूकी है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 15 सौ लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
1,362 #COVID19 cases reported in Maharashtra today, the total number of cases in the state is now at 18,120: State Health Minister Rajesh Tope (file pic) pic.twitter.com/xxzplC27Oe
— ANI (@ANI) May 7, 2020
यह भी पढ़ें- वीडियो में दिखा, कोविड-19 मरीजों के पास रखे हैं कोरोना वायरस संक्रमण से मरे लोगों के शव
वहीं बात करें पूरी दुनिया के बारे में तो इस महामारी से अबतक 2 लाख 64 हजार के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस का सबसे असर कहीं देखा जा रहा है तो वह अमेरिका है. अमेरिका में 74 हजार 6 सौ 65 लोगों की जान जा चुकी है. बता दें कि अमेरिका में इस महामारी से 1 लाख 71 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.












QuickLY