Kaziranga National Park: काजीरंगा नेशनल पार्क में अब तक 131 जानवरों की मौत, 96 को बचाया, असम में बाढ़ से हालात हुए खराब-Video

असम स्थित काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बाढ़ की वजह से अब तक कम से कम 131 वन्य जीव मारे गए हैं जबकि 96 अन्य को बचा लिया गया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Kaziranga National Park: काजीरंगा नेशनल पार्क में अब तक 131 जानवरों की मौत, 96 को बचाया, असम में बाढ़ से हालात हुए खराब-Video

असम स्थित काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बाढ़ की वजह से अब तक कम से कम 131 वन्य जीव मारे गए हैं जबकि 96 अन्य को बचा लिया गया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

देश Bhasha|
Kaziranga National Park: काजीरंगा नेशनल पार्क में अब तक 131 जानवरों की मौत, 96 को बचाया, असम में बाढ़ से हालात हुए खराब-Video
Credit - ANI

गुवाहाटी, आठ जुलाई असम स्थित काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बाढ़ की वजह से अब तक कम से कम 131 वन्य जीव मारे गए हैं जबकि 96 अन्य को बचा लिया गया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.मृत जानवरों में छह गैंडे और 117 पाढ़ा (हिरण की प्रजाति का जानवर) शामिल हैं.इनमें 98 डूबने से, दो वाहन की चपेट में आने से और 17 इलाज के दौरान मारे गए. दो सांभर, एक रीसस मकाक (बंदर की प्रजाति) और एक ऊदबिलाव की मौत डूबने के कारण हुई.

इलाज के दौरान कुल 25 जानवरों की मौत हुई जिनमें 17 पाढ़ा, एक बारासिंगा, एक रीसस मकाक और एक ऊदबिलाव शामिल हैं.वन अधिकारियों ने 85 पाढ़ा, दो गैंडों, दो सांभर, दो उल्लू, एक बारासिंगा, एक खरगोश, एक रीसस मकाक, एक ऊदबिलाव, एक हाथी और एक जंगली बिल्ली को बचाया.अधिकारी ने बताया कि फिलहाल 25 जानवरों का इलाज किया जा रहा है जबकि 52 अन्य का इलाज हो चुका है. ये भी पढ़े :Assam Floods: काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 11 जंगली जानवर डूबे, 65 को बचाया गया

देखें वीडियो :

उद्यान पिछले कुछ वर्षों में अब तक की सबसे भीषण बाढ़ से प्रभावित हुआ है. इससे पहले 2017 में आई भीषण बाढ़ के कारण 350 से अधिक वन्यजीव मारे गए था.हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को कहा कि राज्य में बाढ़ ने इंसानों और जानवरों को समान रूप से प्रभावित किया है और ‘‘ हर किसी की मदद के लिए ‘टीम असम’ चौबीसों घंटे काम कर रही है.’’

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैंने हाल में काजीरंगा से गुजरते समय फंसे हुए नन्हे गैंडे को देखा और इसके तत्काल बचाव का निर्देश दिया.’’अधिकारी ने बताया कि पूर्वी असम वन्यजीव प्रभाग में कुल 233 शिविरों में से 69 शुक्रवार शाम तक बाढ़ में डूबे हुए थे.

इस बीच, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत एनएच-37 (नया एनएच-715) पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करने और इनकी गति 20 से 40 किमी/घंटा के बीच सीमित करने के लिए निषेधाज्ञा लागू है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot

टेक

ऑटो

वायरल

फोटो गैलरी

वीडियो