Himachal Pradesh: हिमाचल के CM जय राम ठाकुर की सुरक्षा में तैनात अब तक 12 जवानों सहित एक ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के 12 सुरक्षा कर्मी ( Security Personnel) COVID-19 पॉजिटिव पाए गए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की सुरक्षा से जुड़े कुल 13 लोगों का कोरोना वायरस से लिए टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. इन 13 लोगो में से 12 सुरक्षा व्यक्ति और एक उनका ड्राइवर है. इससे पहले जब खबर आई थी तो कहा गया था कि 5 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन्हें राजकीय दीन दयाल उपाध्याय (DDU) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के 12 सुरक्षा कर्मी ( Security Personnel) COVID-19 पॉजिटिव पाए गए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की सुरक्षा से जुड़े कुल 13 लोगों का कोरोना वायरस से लिए टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. इन 13 लोगो में से 12 सुरक्षा व्यक्ति और एक उनका ड्राइवर है. इससे पहले जब खबर आई थी तो कहा गया था कि 5 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन्हें राजकीय दीन दयाल उपाध्याय (DDU) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
बता दें कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के एक उप सचिव के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यंमंत्री 22 जुलाई को क्वारंटीन में चले गए थे. उस समय मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी और परिवार के दो अन्य सदस्यों का परीक्षण किया गया था, जो निगेटिव आया था. वहीं नवनियुक्त मंत्री सुख राम चौधरी की दो बेटियों का भी कोविड टेस्ट 6 जुलाई को पॉजीटिव आया था. उनके निजी उनके निजी सुरक्षा अधिकारी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 4,170 हो गई. विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के 1,313 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 2,797 मरीज अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. कोविड-19 के कारण राज्य में 18 मरीजों की मौत हो गई है और 40 राज्य से बाहर चले गए हैं.