काशी विश्वनाथ मंदिर में धोती और साड़ी पहनकर ही शिवलिंग के स्पर्श के मामले पर प्रशासन ने यूटर्न ले लिया है. ट्रस्ट की तरफ से कहा गया है कि दर्शन के लिए धोती-कुर्ता-साड़ी अनिवार्य नहीं है.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर मे अभी कोई ड्रेस कोड नहीं लागू है और न लागू करने की योजना है! विद्वानों ने सुझाव दिया है ड्रेस कोड का कोई निर्णय नहीं लिया गया है! @News18UP @indiatvnews @SudarshanNewsTV @UPGovt @CMOfficeUP @myogioffice— Dr. Neelkanth Tiwari (@NeelkanthAd) January 13, 2020
मायावती ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर पुलिस सुधारों के क्रियान्वयन से कोई अंतर नहीं आएगा, बल्कि सरकार को राज्य में कानून व व्यवस्था पर समग्र रूप से ध्यान देना चाहिए. (इनपुट आईएएनएस)
दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले कांग्रेस नेता राम सिंह नेताजी और विनय मिश्रा सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए. राष्ट्रीय राजधानी में मतदान 8 फरवरी को होना है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा और बदरपुर से दो बार विधायक रहे नेताजी आप में शामिल हो गए. (इनपुट आईएएनएस)
जम्मू-कश्मीरः बडगाम में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा गया, हथियार बरामद.
Jammu and Kashmir: One terrorist eliminated in security forces' operation Kultrah, in Pulwama. Weapons and war like stores recovered.— ANI (@ANI) January 13, 2020
आईपीएस अधिकारी एपी माहेश्वरी CRPF के डायरेक्टर जनरल पद पर नियुक्त
Senior IPS officer AP Maheshwari appointed Director General of Central Reserve Police Force. pic.twitter.com/wSErS5Mn57— ANI (@ANI) January 13, 2020
जामिया विश्वविद्यालय की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. इसी माह जनवरी में आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं अब कब होंगी, फिलहाल यह तय नहीं है. परीक्षाएं रद्द करने का यह फैसला सोमवार को जामिया विश्वविद्यालय की कुलपति नजमा अख्तर ने लिया. (इनपुट आईएएनएस)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर गृह सचिव अजय भल्ला ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से की मुलाकात है. मुलाक़ात के दौरान पुलिस कमिश्नर ने गृह सचिव को दिल्ली की कानून व्यवस्था की जानकारी दी.
Home Secretary Ajay Kumar Bhalla meets Delhi Police Commissioner Amulya Patnaik, to discuss law and order situation in Delhi. pic.twitter.com/913myieBRl— ANI (@ANI) January 13, 2020
महंगाई को लेकर लोगों के लिए बुरी खबर है, खुदरा (रिटेल) महंगाई दर दिसंबर में बढ़कर 7.35% पहुंच गई.
Government of India: Consumer inflation rises to 7.35% in December 2019 as compared to 5.54% in previous month pic.twitter.com/xMcEa5io8k— ANI (@ANI) January 13, 2020
आईईएस की परीक्षा में 8वीं रैंक लाने वाली जेएनयू की छात्रा यशस्विनी सारस्वत से जेएनयू के वीसी ने मुलाकात की है.
Delhi: Yashaswini Saraswat, a JNU student who has secured 8th rank in Indian Economic Service (IES) Examination 2019, met university Vice Chancellor (VC) M Jagadesh Kumar at his office today. Out of the 32 candidates, who qualified in the exam, 18 belong to JNU. pic.twitter.com/tm62gBoATy— ANI (@ANI) January 13, 2020
विपक्ष की बैठक के बाद मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी। बोले- पीएम मोदी को चैलेंज देता हूं कि किसी विश्वविद्यालय में जाएं और छात्रों के सवालों का जवाब दें.
Rahul Gandhi: Narendra Modi should have courage to tell youngsters why Indian economy has become a disaster...He doesn't have guts to stand in front of students. I challenge him to go to any university, stand there without police&tell people what he's going to do for this country https://t.co/5USuPw9dGe— ANI (@ANI) January 13, 2020
ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनातनी के बीच रविवार को एक बार फिर अमेरिकी सैन्य बेस पर हमला किया गया है. इराक में अमेरिका के एक सैन्य ठिकाने पर रॉकेट दागे गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले में 4 लोगों के घायल होने की खबर है. इस हमले में चार इराकी सैनिकों के घायल होने की खबर आ रही है. अमेरिकी सैनिकों के हताहत होने से जुड़ी अभी कोई खबर नहीं हैजनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. पूरी दुनिया की नजर दोनों देशों पर टिकी है.
जेएनयू हुई हिंसा मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकाबपोश महिला हमलावर की पहचान कर ली है. दिल्ली पुलिस ने रविवार को उस लड़की की पहचान कर ली है, जो 5 जनवरी की शाम हाथ में डंडा लिए दिखाई दी थी. नकाब में दिखने वाली यह छात्रा दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलराम कॉलेज की है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
विश्वविद्यालय में कैंपस में हुई हिंसा और मारपीट के बाद मिले सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियों में यह लड़की हाथ में डंड लिए दिखाई दी थी. हालांकि पुलिस ने उसके नाम का ऐलान नहीं किया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि छात्रा ABVP से है जुड़ी है. 5 जनवरी की शाम को दिल्ली के जेएनयू में हिंसा हुई थी. इस हिंसा में 30 छात्र और कई शिक्षक घायल हुए थे. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि आरोपियों की पहचान वायरल वीडियो के आधार पर हुई है.