12 साल की बच्ची की शादी करने चले थे 34 साल के पुरुष से, कई लोग गिरफ्तार
बाल-विवाह (Photo Credit- PTI)

12 साल की नाबालिग बच्ची की शादी 34 साल के पुरुष के साथ कराने का मामला सामना आया है. ये मामला मुरादाबाद का है. 22 फरवरी की सुबह कुछ लोग शादी कराने के लिए एक बच्ची को लेकर चितई स्थित ग्वल देवता मंदिर पहुंचे. मंदिर परिसर ने दूल्हे और दुल्हन का आधार कार्ड मांगा तो लड़की के घरवाले दुल्हन का आधार कार्ड नहीं दिखा पाए. शक होने पर पुलिस को सूचना दे दी गई कुछ ही देर में चाइल्ड हेल्प लाइन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दूल्हे सहित दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

शुरुआत में तो वो आरोपों से मुकर रहे थे. सख्ती से पूछताछ के बाद पुलिस ने 34 वर्षीय दुल्हे वीर सिंह, दुल्हन के पिता, बिचौलिए सहित कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 370 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आपको बता दें नाबालिग बच्ची की शादी करना कानूनी जुर्म है, 18 साल से पहले लड़की की शादी नहीं करा सकते. नाबालिग बच्ची की शादी अधेड़ उम्र के पुरुष के साथ करने का यह पहला मामला नहीं है. भारत सरकार के कड़े कानून के बाद भी नाबालिग बच्चियों की शादी छिपाकर कर दी जाती है.

यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड को छोड़कर होने वाले ससुर को बना लिया दूल्हा, कारण बेहद हैरान करने वाला है

साल 2017 में एक 14 साल की बच्ची की शादी 37 के पुरुष के साथ करा दी गई थी. ये मामला जब पुलिस को पता तो उन्होंने दोनों पक्षों के 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. कुछ गरीब लोग पैसों के लालच में अपनी नाबालिग बेटी की शादी करने के लिए तैयार हो जाते हैं.