पाकिस्तान के रावलपिंडी के सदर इलाके में ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में 1 शख्स की मौत है. वहीं लोग 10 घायल हैं.
पाकिस्तान के रावलपिंडी के सदर इलाके में ब्लास्ट, 1 शख्स की मौत, 10 घायल: 12 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाई जा सकती है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दावा किया जा रहा है. वहीं दिल्ली में 30 जून तक लॉकडाउन लगाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. पूरी दुनिया में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 75 लाख को पार कर गया है.
देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाई जा सकती है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दावा किया जा रहा है. बीते कुछ दिनों से एक मैसेज वायरल हो रहा है कि 15 जून से देश भर में दोबारा लॉकडाउन लग जाएगा. सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. PIBFactcheck- यह Fake है. फेक न्यूज़ फैलाने वाली ऐसी भ्रामक फोटो से सावधान रहें.
वहीं दुनिया में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़े के मुताबिक पूरी दुनिया में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 75 लाख को पार कर गया है. इसमें 4 लाख 20 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से अभी दुनिया के 188 देश प्रभावित हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दिल्ली में 30 जून तक लॉकडाउन लगाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में कहा गया है कि देश की जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए, तो दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन को खोले जाने से दिल्ली में स्थिति और ज्यादा बिगड़ सकती है.