पाकिस्तान के रावलपिंडी के सदर इलाके में ब्लास्ट, 1 शख्स की मौत, 10 घायल: 12 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाई जा सकती है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दावा किया जा रहा है. वहीं दिल्ली में 30 जून तक लॉकडाउन लगाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. पूरी दुनिया में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 75 लाख को पार कर गया है.

13 Jun, 00:04 (IST)

पाकिस्तान के रावलपिंडी के सदर इलाके में ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में 1 शख्स की मौत है. वहीं लोग 10 घायल हैं.

13 Jun, 00:03 (IST)

दिल्ली में कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 2137 पॉजिटिव मामले आए हैं

12 Jun, 23:01 (IST)

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में साढ़े 10 हजार के करीब पहुंच गई है. राज्य में 24 घंटों में 202 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं मरने वाले मरीजों की संख्या 440 हो गई है.

12 Jun, 22:19 (IST)

कोरोना वायरस के तेलंगाना में 164 मामले पाए गए , 9 की मौत हुई हैं.

12 Jun, 21:35 (IST)

कोरोना महामारी के मुंबई में 1372 मरीज पाए गए हैं. वहीं 90 की मौत हुई हैं. इस तरफ मुंबई में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 55,357 हो गए हैं. वहीं इस महामारी से 2042 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं 25,152 लोग ठीक हुई हैं.

12 Jun, 21:12 (IST)

पीएम मोदी ने लाओस के प्रधानमंत्री थॉन्गलॉन सिसॉलिथ से फोन पर बात की है. दोनों देश के नेताओं के बीच कोरोना महामारी की वजह से स्वास्थ्य से जुड़ी और आर्थिक चुनौतियों पर चर्चा ही है. बातचीत में महामारी रोकने के लिए लाओस की सरकार के प्रयासों की पीएम मोदी ने की सराहना.

12 Jun, 21:06 (IST)

पीएम मोदी 16 और 17 जून को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है देश में कोरोना महामारी पर बात करने वाले हैं.

12 Jun, 20:47 (IST)

कोरोना के गौतमबुद्धनगर जिले में 95 नए मामले पाए गए है. इस तरफ जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 830 हो गए है. जबकि इस महामारी से जिले में अब तक 12 लोगों की मौत हुई है.

12 Jun, 20:00 (IST)

कोरोना के महाराष्ट्र में पीड़ितों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है. वहीं इस महामारी से अब तक 3717 लोगों के यजन जा चुकी हैं.

12 Jun, 19:39 (IST)

कोरोना के पंजाब में 99 नए मरीज पाए गए, 4 की मौत

Read more


देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाई जा सकती है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दावा किया जा रहा है. बीते कुछ दिनों से एक मैसेज वायरल हो रहा है कि 15 जून से देश भर में दोबारा लॉकडाउन लग जाएगा. सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. PIBFactcheck- यह Fake है. फेक न्यूज़ फैलाने वाली ऐसी भ्रामक फोटो से सावधान रहें.

वहीं दुनिया में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़े के मुताबिक पूरी दुनिया में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 75 लाख को पार कर गया है. इसमें 4 लाख 20 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से अभी दुनिया के 188 देश प्रभावित हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

दिल्ली में 30 जून तक लॉकडाउन लगाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में कहा गया है कि देश की जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए, तो दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन को खोले जाने से दिल्ली में स्थिति और ज्यादा बिगड़ सकती है.

 

Share Now

\