रांची, 23 अप्रैल : झारखंड (Jharkhand) में कोरोना वायरस संक्रमण के 12636 नये मामले सामने आये,जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 184951 हो गयी. पिछले छत्तीस घंटों में संक्रमण से रिकार्ड 168 लोगों की मौत हई जिससे मृतकों की संख्या 1715 हो गई.
स्वास्थ्य विभाग कि देर रात जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. राज्य में संक्रमण के पिछले छत्तीस घंटों में 12636 नये मामले दर्ज किये गये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 184951 हो गयी है. यह भी पढ़ें : Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन का ऐलान- 18 वर्ष से अधिक उम्र के राज्यवासियों को निःशुल्क में लगेगा कोरोना वैक्सीन
राज्य के 184951 संक्रमितों में से 142294 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 40942 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. जबकि 1715 मरीजों की मौत हो चुकी है.