Murderer Mob Lynched: पटना में 12 साल के बच्चे की हत्या, आरोपी को गुस्साई भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला

घटना पुनपुन थाना क्षेत्र के अलाउद्दीन चौक के पास हुई जहां आरोपी ने 12 वर्षीय बब्बन सिंह पुत्र कारू सिंह की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

पटना, 1 अप्रैल: पटना जिले में शनिवार को एक व्यक्ति, जिसने एक 12 वर्षीय लड़के की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और अपराध करने के बाद हाईटेंशन बिजली के खंभे पर चढ़ गया था, उसे गुस्साई भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला. मृतक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. पुनपुन में हुई इस घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

घटना पुनपुन थाना क्षेत्र के अलाउद्दीन चौक के पास हुई जहां आरोपी ने 12 वर्षीय बब्बन सिंह पुत्र कारू सिंह की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. कुछ स्थानीय निवासियों ने उस व्यक्ति को नाबालिग लड़के की हत्या करते देखा और उसका पीछा किया. इसके बाद युवक मौके से भागा और खुद को बचाने के लिए हाईटेंशन बिजली के खंभे पर चढ़ गया. Sasaram Bomb Blast: बिहार के सासाराम में फिर भड़की हिंसा, शेरगंज बम धमाके में 5 लोग घायल

लेकिन गुस्साई भीड़ ने उस पर पथराव कर दिया और आखिरकार वह खंभे से नीचे गिर गया. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उस व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी.

हालांकि, पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन वे संख्या कम होने के कारण उस व्यक्ति को स्थानीय लोगों से बचाने में नाकाम रहे. हिंसक भीड़ ने पुलिस टीम पर भी पथराव किया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए.

घटना के बाद पटना सिटी एसपी (पूर्व) वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और सामान्य स्थिति बहाल की.

Share Now

संबंधित खबरें

\