Video: नाशिक में जोरदार बारिश जारी है. ऐसे में एक बड़ी घटना सामने आई है. दरअसल 12 मछुआरे गिरणा नदी के दूसरी ओर फंस गए थे. करीब 15 घंटे के बाद सभी एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया. जानकारी के मुताबिक़ ये सभी मछुआरे मछली पकड़ने के लिए नदी में गए हुए थे.
लेकिन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण ये सभी वहां फंस गए. मछुआरों के फंसने के बाद प्रशासन हरकत में आया और इन्हें बचाने के लिए प्रयास शुरू किए गए. जानकारी के मुताबिक़ इन सभी लोगों ने नदी के दुसरे कोने में पत्थरों पर बैठकर पूरी रात गुजारी. इसके बाद महानगर पालिका, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ के प्रयास से और एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर की मदद से सभी को नदी से सही सलामत बचाया गया. ये भी पढ़े :VIDEO: महाराष्ट्र के नासिक में भारी बाढ़ का कहर, गोदावरी नदी में डूबे कई ऐतिहासिक मंदिर
देखें वीडियो :
Nashik Girna River Rescue : नदी पात्रात अडकलेल्या मासेमारांची सुटका#Nashik #MTShorts pic.twitter.com/2GfnwlA1IJ
— Mumbai Tak (@mumbaitak) August 5, 2024
इस दौरान फंसे हुए लोगों को भोजन पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई थी. इस पूरी घटना पर पालकमंत्री दादा भूसे और विधायक मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद भी नजर बनाएं हुए थे.
इन्हें सही सलामत बचाने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. बता दें की बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात है. कई लोगों के नदी में और नाले में बह जाने के वीडियो भी सामने आ रहे है तो वही कई लोगों को रेस्क्यू करने की घटनाएं भी सामने आई है. नाशिक में पिछले दो दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. जिसके कारण जगह-जगह पर जलभराव की स्थिति हो गई है. बारिश के कारण शहर का जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है.