Uttar Pradesh: स्कूल में सुबह प्रार्थना के समय 12 बच्चे हुए बेहोश, उत्तरप्रदेश के एटा जिले की घटना-Video
उत्तरप्रदेश के एटा में एक केंद्रीय विद्यालय में सुबह प्रार्थना के समय करीब 12 बच्चों की तबियत खराब हो गई. जिसके बाद सभी को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.
Uttar Pradesh: उत्तरप्रदेश के एटा में एक केंद्रीय विद्यालय में सुबह प्रार्थना के समय करीब 12 बच्चों की तबियत खराब हो गई. जिसके बाद सभी को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. इस घटना के कारण स्कुल में हडकंप मच गया और स्कूल प्रशासन समेत बच्चों में भी डर का माहौल बन गया. जानकारी के मुताबिक़ घटना एटा जिले के मलावन थाना क्षेत्र के हरचंदपुर में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुई.
जानकारी ये भी निकलकर सामने आई है की सुबह स्कूल के प्रार्थना के बाद दो बार कसरत और योगासन के लिए मजबूर किये जाने से 12 बच्चे बेहोश हुए है. इस घटना के बाद जिले के डीएम और एसएसपी भी हॉस्पिटल में पहुंचे. ये भी पढ़े :VIDEO: सीएम योगी ने सदन में नेता प्रतिपक्ष से कहा- आपने चाचा को गच्चा दे दिया, जवाब में शिवपाल यादव बोले- आपके डिप्टी सीएम भी गच्चा देंगे
देखें वीडियो :
इस दौरान डीएम ने जानकारी देते हुए बताया की प्रतिदिन पीटी होती थी, लेकिन आज किसी कारणवश दो बार पीटी कराई गई. जिसके कारण कई बच्चे बेहोश हो गए. इसके बाद स्कुल के प्रिंसिपल और स्कूल प्रशासन ने सभी बच्चों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया और सभी बच्चों की हालत अभी ठीक है.