लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल दौरे ने राज्य के सियासी माहौल में हलचल ला दी है. सिंधिया के लिए भोज का आयोजन राजनीति के गलियारे में चर्चा का केंद्रबिंदु बना हुआ है. कर्नाटक में कांग्रेस-जनता दल (सेकुलर) की सरकार पर गहराए संकट के बीच सिंधिया के भोपाल दौरे के राजनीतिक मायने खोजे जा रहे हैं. सिंधिया ने पूरा दिन पार्टी नेताओं से मेल-मिलाप में गुजारा. वह विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ दोपहर का भोजन किया. इसके अलावा वह कॉफी हाउस भी पहुंचे और वहां आम लोगों से भी मिले.
11 जुलाई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: राजस्थान: पहलू खान मॉब लिंचिंग केस की होगी दोबारा जांच, कोर्ट ने दी इजाजत
उत्तराखंड से बीजेपी के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन को पार्टी ने स्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है. पहले उन्हें तीन महीने के लिए निलंबित किया गया था. चैम्पियन उस समय एक नए विवाद में फंस गए थे जब उनका एक कथित वीडियो वायरल हो गया जिसमें वह हाथों में रिवॉल्वर लेकर नाचते दिखाई दे रहे हैं.
यह वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी के लिए असहज स्थिति पैदा हो गई और इसके बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया.आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मॉनसून की भारी बारिश के लिए और अधिक समय तक इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक बहुत हल्की वर्षा का पूर्वानुमान जताया है.
दिल्ली में 28.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया और नमी का स्तर 80 प्रतिशत रहा था. भारी बारिश के बाद असम में ब्रह्मपुत्र समेत कई नदियां उफान पर है. वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 22 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे.
अयोध्या विवाद : राम मंदिर विवाद पर आज सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई होनी है, मध्यस्थता की जगह जल्द फैसले की मांग.
वहीं कर्नाटक के सियासी नाटक में इस्तीफा स्वीकार न करने पर स्पीकर के खिलाफ बागी विधायकों की अर्जी पर आज सुनवाई है.