दिल्ली: पुलिस ने पकड़ी 88 साल की ड्रग डीलर, 25 की उम्र से कर रही है धंधा, कई बार हो चुकी है गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स: Pixabay)

दिल्ली: पुलिस ने ड्रग बेचने  वाली एक 88 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर लिया है. महिला का नाम राजरानी टोपली है. आरोपी महिला जब 25 साल की थी तबसे ड्रग्स का धंधा कर रही है. इस जुर्म में महिला की गिरफ्तारी पहली बार नहीं है, इससे पहले भी वो ड्रग्स व्यापार में 9 बार गिरफ्तार हो चुकी है. इस बार उसकी दसवी बार गिरफ्तारी हुई है. राजरानी टोपली दिल्ली की सबसे पुरानी ड्रग डीलर है. वो इतनी ज्यादा बूढ़ी है कि बिना सहायता के चल नहीं पाती है. पुलिस को उसके पास से 16 ग्राम हेरोइन मिली है, जिसे उसने बिक्री के लिए ख़रीदा था. पुलिस ने बताया कि विधवा आरोपी महिला की जिंदगी बहुत ही दुखद भरी रही. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि, नाबालिग उम्र में शादी के बाद वो हरियाणा के एक गांव से दिल्ली इन्द्रपुरी शिफ्ट हो गई. उसके सात बच्चे थे और वो भी ड्रग का धंधा करते थे. उनमें से 6 की मौत ड्रग्स की लत के कारण हो गई और एक की एक्सीडेंट से. 1990 में पति की मौत के बार टोपली ने पति का बिजनेस संभालना शुरू किया. उसके कॉन्टैक्ट पंजाब और उत्तर प्रदेश के ड्रग डीलर्स से थे जो थोड़ी मात्रा में ड्रग सप्लाय करते थे.

डीलर्स से हीरोइन लेने के बाद वह अपने सहायकों के जरिए उसमें कुछ और चीजें मिलाकर स्मैक बनाती थी. इसके बाद स्मैक की बिक्री की जाती थी. उसका सहायक छापेमारी के दौरान फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: नोएडा : कॉलेज स्टूडेंट्स को ऑनलाइन ड्रग्स बेचने के मामले में दो गिरफ्तार, 2 किलोग्राम गांजा और दो लाख 36 हजार रुपये बरामद

नारकोटिक्स टीम को ड्रग डीलिंग की टीप मिली थी. आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.