पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का निधन हो गया है. उन्होंने 87 साल की उम्र में अतिम सांस ली. टीएन शेषन भारत में चुनाव नियमों को सख्ती से लागू करवाने के लिए मशहूर थे.
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस: 10 नवंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
महाराष्ट्र की सियासत में शह मात का खेल हर लगातार जारी है, देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. आज महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी नेताओं की बैठक है. वहीं अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैलसा सुना दिया है. इस फैसला के आने के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
महाराष्ट्र की सियासत में शह मात का खेल हर लगातार जारी है, देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. आज महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी नेताओं की बैठक है. इस बैठक में बीजेपी नेता अपनी अगली रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं. सरकार बनाने को लेकर जारी गतिरोध के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बीजेपी से पूछा है कि क्या सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते वह सरकार बनाना चाहती है.
वहीं अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैलसा सुना दिया है. वहीं विदेश मंत्रालय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पाकिस्तान के बयान को हम अस्वीकार करते हैं. ये भारत का आंतरिक मामला है. यह कानून के शासन और सभी धर्मों, अवधारणाओं के लिए समान सम्मान से संबंधित है, जो उनका मामला नहीं है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इस फैसला के आने के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक खुद इलाके में सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं. शाम होते ही जामा मस्जिद इलाके में कमिश्नर पहुंचे और इलाके के लोगों से मिले. पटनायक ने पुरानी दिल्ली इलाके में सीनियर अफसरों के साथ पूरे इलाके का जायजा लिया और लोगों से रुक कर बात भी की. मुस्लिम आबादी वाले इस इलाके में सुबह भी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया था ताकि कोई गड़बड़ी फैसले के बाद न हो और इलाके में अमन चैन बना रहे.