10 Jan, 23:40 (IST)

मुंबई के चेम्बूर इलाके में रविवार को 11 मृत कौए पाए गए. जिनमें दो के नमूने जांच के लिए लैब में भेजे गए.

10 Jan, 22:50 (IST)

तेलंगाना में मिलावटी ताड़ी पीने से एक 55 वर्षीय शख्स की मौत हो गई हैं. वहीं 143 लोगों को बीमार पड़ने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं.

10 Jan, 22:38 (IST)

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की कार का एक्सीडेंट हुआ है. उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी है. राहत की बात है उन्हें चोट नहीं आई हैं.

10 Jan, 21:48 (IST)

तमिलनाडु मदुरै के अवनीपुरम में आज जल्लीकट्टू खिलाड़ियों का हुआ कोरोना परीक्षण हुआ

10 Jan, 21:45 (IST)

कोरोना के हरियाणा ने आज 234 नए मामले पाए गए. जिसके बाद राज्य में पीड़िता की संख्या बढ़कर 2,64,955 हो गई.

10 Jan, 21:04 (IST)

पश्चिम बंगाल: पूर्वी मिदनापुर के कोंटाई में एक कार्यक्रम के दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से हमला किए जाने के बाद लगभग 15 बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

10 Jan, 20:34 (IST)

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 699 नए केस पाए गए हैं, वहीं 13 लोगों की मौत हुई. राहत की बात है कि इस महामारी से769 लोग ठीक हुए हैं.

10 Jan, 20:22 (IST)

कोरोना के गुजरात में 24 घंटे में 671 नए मामले पाए गए. वहीं इस महामारी से 4 लोगों मौत हुई हैं.

10 Jan, 19:52 (IST)

आज हमने बैठक में 8 तारीख को सरकार के साथ होने वाली बैठक पर चर्चा की. हमारी मांग वही रहेगी कि सभी कृषि क़ानूनों को वापस लिया जाए. 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च में ज्यादा से ज्यादा ट्रैक्टर लाए जाएं, इसपर चर्चा हुई: भारतीय किसान यूनियन दोआब के अध्यक्ष मंजीत सिंह राय

10 Jan, 19:40 (IST)

आज आंध्रप्रदेश में 227 COVID19 मामले, 289 रिकवर और 1 मौत रिपोर्ट हुईं. आंध्रप्रदेश में कुल मामलों की संख्या अब 8,84,916 है जिनमें 8,75,243 रिकवर, 2544 सक्रिय मामले और 7129 मौतें शामिल हैं

Load More

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना टिका के लगानें का ऐलान कर दिया है. 16 जनवरी 2021 से देश में वैक्सीन लगने की शुरुआत होगी. यह वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाई जाएगी. इनकी संख्या तक़रीबन 3 करोड़ होगी. इसके बाद 50 साल से अधिक और 50 साल के कम उम्र के को-मोरबिड लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, जिनकी संख्या करीब 27 करोड़ के आस पास है. पीएम मोदी इस सिलसिले में 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करने वाले हैं, लेकिन उससे पहले ही वैक्सिनेशन की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. इसके अलावा सत्तारूढ़ बीजेपी लोगों के बीच वैक्सीन से जुड़ी आशंकाओं को दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान की तैयारी कर रही है.

देश के सात राज्यों- केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और दिल्ली को पक्षियों की हुई अकाल मृत्यु की जांच रिपोर्ट का इंतजार है. केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, हरियाणा के पंचकूला जिले की दो मुर्गीपालन कंपनियों से लिए गए नमूनों में आईसीएआर-एनआईएचएसएडी द्वारा एवियन फ्लू (एआई) की पुष्टि के बाद मध्यप्रदेश के शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, आगर, विदिशा, उत्तर प्रदेश के जूलॉजिकल पार्क, कानपुर और राजस्थान के प्रतापगढ़ व दौसा जिलों में प्रवासी पक्षियों में एवियन फ्लू के मामले दर्ज किए गए हैं.