मुंबई के चेम्बूर इलाके में रविवार को 11 मृत कौए पाए गए. जिनमें दो के नमूने जांच के लिए लैब में भेजे गए.
Eleven crows were found dead in Chembur area of Mumbai today. Two samples have been sent for test, the reports are awaited: RCF police station in Mumbai, Maharashtra #BirdFlu— ANI (@ANI) January 10, 2021
तेलंगाना में मिलावटी ताड़ी पीने से एक 55 वर्षीय शख्स की मौत हो गई हैं. वहीं 143 लोगों को बीमार पड़ने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं.
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की कार का एक्सीडेंट हुआ है. उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी है. राहत की बात है उन्हें चोट नहीं आई हैं.
پی ایس ایل 6 ڈرافٹنگ تقریب کے بعد گھر جاتے ہوئے شعیب ملک کی اسپورٹس کار ٹرک سے ٹکراگئی، شعیب ملک بال بال بچ گئے،@realshoaibmalik @MirzaSania #PSL6 #Psl6Draft #ShoaibMalik pic.twitter.com/mUaNYfO8Re— Usman Butt 🇵🇰 (@MeUsmanButt) January 10, 2021
तमिलनाडु मदुरै के अवनीपुरम में आज जल्लीकट्टू खिलाड़ियों का हुआ कोरोना परीक्षण हुआ
Tamil Nadu: #COVID19 testing of Jallikattu players was held today in Avaniyapuram of Madurai. pic.twitter.com/zRWoSxfga4— ANI (@ANI) January 10, 2021
कोरोना के हरियाणा ने आज 234 नए मामले पाए गए. जिसके बाद राज्य में पीड़िता की संख्या बढ़कर 2,64,955 हो गई.
हरियाणा ने आज 234 नए #COVID19 मामले दर्ज़ किए गए।
कुल मामले: 2,64,955
कुल रिकवरी: 2,59,495
मृत्यु: 2950
सक्रिय मामले: 2510 pic.twitter.com/7MmYPh01YR— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2021
पश्चिम बंगाल: पूर्वी मिदनापुर के कोंटाई में एक कार्यक्रम के दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से हमला किए जाने के बाद लगभग 15 बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
West Bengal: Around 15 BJP workers injured and admitted to hospital after they were attacked allegedly by TMC workers during an event in Contai of East Midnapur. pic.twitter.com/XncBd3MMc4— ANI (@ANI) January 10, 2021
यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 699 नए केस पाए गए हैं, वहीं 13 लोगों की मौत हुई. राहत की बात है कि इस महामारी से769 लोग ठीक हुए हैं.
Uttar Pradesh reports 699 new #COVID19 cases, 769 recoveries and 13 deaths in the last 24 hours.Total recoveries 5,73,542
Death toll 8495Active cases 11,134 pic.twitter.com/ERef4LrYxw— ANI UP (@ANINewsUP) January 10, 2021
कोरोना के गुजरात में 24 घंटे में 671 नए मामले पाए गए. वहीं इस महामारी से 4 लोगों मौत हुई हैं.
Gujarat reports 671 new coronavirus positive cases, taking tally to 2,51,944; 4 deaths take toll to 4,344: state health department— Press Trust of India (@PTI_News) January 10, 2021
आज हमने बैठक में 8 तारीख को सरकार के साथ होने वाली बैठक पर चर्चा की. हमारी मांग वही रहेगी कि सभी कृषि क़ानूनों को वापस लिया जाए. 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च में ज्यादा से ज्यादा ट्रैक्टर लाए जाएं, इसपर चर्चा हुई: भारतीय किसान यूनियन दोआब के अध्यक्ष मंजीत सिंह राय
आज हमने बैठक में 8 तारीख को सरकार के साथ होने वाली बैठक पर चर्चा की। हमारी मांग वही रहेगी कि सभी कृषि क़ानूनों को वापस लिया जाए। 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च में ज्यादा से ज्यादा ट्रैक्टर लाए जाएं, इसपर चर्चा हुई: भारतीय किसान यूनियन दोआब के अध्यक्ष मंजीत सिंह राय #FarmersProtest pic.twitter.com/rN67K6qy01— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2021
आज आंध्रप्रदेश में 227 COVID19 मामले, 289 रिकवर और 1 मौत रिपोर्ट हुईं. आंध्रप्रदेश में कुल मामलों की संख्या अब 8,84,916 है जिनमें 8,75,243 रिकवर, 2544 सक्रिय मामले और 7129 मौतें शामिल हैं
Andhra Pradesh reports 227 new #COVID19 cases, 289 recoveries and 1 death in the last 24 hours.
Total cases 8,84,916
Total recoveries 8,75,243
Death toll 7129
Active cases 2544 pic.twitter.com/oVchpsU7b1— ANI (@ANI) January 10, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना टिका के लगानें का ऐलान कर दिया है. 16 जनवरी 2021 से देश में वैक्सीन लगने की शुरुआत होगी. यह वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाई जाएगी. इनकी संख्या तक़रीबन 3 करोड़ होगी. इसके बाद 50 साल से अधिक और 50 साल के कम उम्र के को-मोरबिड लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, जिनकी संख्या करीब 27 करोड़ के आस पास है. पीएम मोदी इस सिलसिले में 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करने वाले हैं, लेकिन उससे पहले ही वैक्सिनेशन की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. इसके अलावा सत्तारूढ़ बीजेपी लोगों के बीच वैक्सीन से जुड़ी आशंकाओं को दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान की तैयारी कर रही है.
देश के सात राज्यों- केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और दिल्ली को पक्षियों की हुई अकाल मृत्यु की जांच रिपोर्ट का इंतजार है. केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, हरियाणा के पंचकूला जिले की दो मुर्गीपालन कंपनियों से लिए गए नमूनों में आईसीएआर-एनआईएचएसएडी द्वारा एवियन फ्लू (एआई) की पुष्टि के बाद मध्यप्रदेश के शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, आगर, विदिशा, उत्तर प्रदेश के जूलॉजिकल पार्क, कानपुर और राजस्थान के प्रतापगढ़ व दौसा जिलों में प्रवासी पक्षियों में एवियन फ्लू के मामले दर्ज किए गए हैं.