10 Apr, 21:08 (IST)

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) उम्मीदवार स्मृति ईरानी (Smriti Irani) गुरुवार को अमेठी (Amethi) लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. इस मौके पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मौजूद रहेंगे. नामांकन पत्र सौंपने के अवसर पर वीवीआईपी लोगों की उपस्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं. स्मृति ईरानी ने बुधवार को अमेठी में व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा और कहा कि देश को खंडित करने और समाज को विखंडित करने का सपना देखने वालों को अपना समर्थन ना दें. इससे देश कमजोर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे अमेठी ने एक प्रत्याशी नहीं बल्कि दीदी के रूप में सम्मान दिया है. मैं अमेठी की सेवा अपना परम धर्म समझती हूं. कांग्रेस से आप सबको सावधान रहने की जरूरत है.

10 Apr, 20:13 (IST)

नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस (MI) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच बुधवार को आईपीएल (IPL 2019) के 12वें सीजन का 24वां मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हैं. मुंबई इंडियंस (MI) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोटिल होने की वजह से मुंबई की अगुवाई कीरोन पोलार्ड कर रहे हैं जबकि पंजाब (KXIP) की कमान रविचंद्रन अश्विन के हाथों में हैं.

10 Apr, 19:59 (IST)

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस (MI) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का 24वां मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हैं। मुंबई इंडियंस (MI) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोटिल होने की वजह से मुंबई की अगुवाई कीरोन पोलार्ड कर रहे हैं जबकि पंजाब (KXIP) की कमान रविचंद्रन अश्विन के हाथों में हैं।

10 Apr, 19:59 (IST)

गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को कांग्रेस पर देश को लूटने का आरोप लगाया और कहा कि पांच वर्ष के अपने कार्यकाल में वह कांग्रेस को जेल के मुहाने तक ले आए हैं. उन्होंने गुजरात के जूनागढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मुझे और पांच वर्ष का समय दीजिए और मैं सुनिश्चित करूंगा कि वे जेल में हो." कांग्रेस के घोषणापत्र को 'ढकोसला पत्र' बताते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर अपने घोषणापत्र में राजद्रोह को हटाने का वादा करने के लिए आलोचना की.

10 Apr, 17:36 (IST)

नई दिल्ली: यूपी से बीजेपी के वर्तमान विधायक जगन प्रसाद गर्ग (Jagan Prasad Garg) का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि विधायक गर्ग (Jagan Prasad Garg) उत्तर विधानसभा सीट से पांचवीं बार विधायक चुने गए थे. उनकी मृत्यु की पुष्टि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने की. बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग (BJP MLA Jagan Prasad Garg) अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते थे.बता दें कि साल 2014 में अरुण जेटली पर उन्होंने विवादित बयान भी दिया था. इसके साथ ही उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी (GST) पर खुलकर अपनी बात सबके सामने रखी थी.

10 Apr, 17:35 (IST)

राफेल डील (Rafale Deal) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टिप्पणी पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के पलटवार किया है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि राहुल गांधी ने शायद आधा पैराग्राफ भी नहीं पढ़ा होगा, लेकिन यहां कह रहे कि कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और यह भी कहा कि कोर्ट ने कहा है कि 'चौकीदार चोर है', ये कोर्ट की अवमानना ​​है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के बयान को गलत तरीके से पेश किया है जो कोर्ट की अवमानना है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना मामले में कोई कार्रवाई करनी है या नहीं, इसको हम देखेंगे.

10 Apr, 16:24 (IST)

दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल दिल्ली कांग्रेस प्रमुख शीला दीक्षित के आवास पर पहुंचे.

10 Apr, 14:34 (IST)

सुप्रीम कोर्ट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की राफेल मामले में केंद्र को क्लीन चिट देने के फैसले की समीक्षा करने की प्रारंभिक आपत्तियों को खारिज कर दिया. कहा कि ,"सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार किया कि राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का कोई न कोई रूप है और चौकीदार ने चोरी करवाई हैं"

अमरावती: आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई में टीडीपी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), गोपाल कृष्ण द्विवेदी से मुलाकात की.ANI

बीसीसीआई डीके जैन ने कहा कि, "केएल राहुल और हार्दिक पंड्या दोनों मुझसे मिले और और सारी बात समझाई, मैं सोच समझकर निश्चित रूप से फैसला लूंगा."फारूक अब्दुल्ला ने यासिन मलिक की गिरफ्तारी पर कहा, "मुझे बेहद अफसोस है,इससे कोई चीज मिलेगी नहीं. जितना इनपर जुल्म करेंगे उतनी आग और भड़केगी. इंसान भेद रख सकता है. यह हिंदुस्तान का रास्ता नहीं हैं."दिल्ली: रमेश नगर मेट्रो स्टेशन पर आज चलती ट्रेन के आगे कूदकर एक 65 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली

10 Apr, 13:48 (IST)

भारतीय निर्वाचन आयोग 17 मार्च को करीमनगर में एक सार्वजनिक रैली में हिंदुओं के खिलाफ उनकी अपमानजनक टिप्पणी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए तेलंगाना के सीएम केसी राव को नोटिस भेजा.

10 Apr, 12:45 (IST)

दिल्ली: गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला और उनके बेटे विजय बैंसला आज बीजेपी में शामिल हो गए, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से की मुलाकात.

Load More

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अमेठी लोकसभा सीट के लिए नामांकन करेंगे. साथ ही वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो भी करेंगे. रोड शो में भारी भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता देर शाम तक जुटे रहे. बता दें कि नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी साथ रहेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष पर्चा दाखिल करने से पहले मुंशीगंज से गौरीगंज के बीच 3 किलोमीटर तक रोड शो भी करेंगे. गौरतलब है कि राहुल गांधी पिछले 15 साल से अमेठी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

2014 के चुनाव की तरह इस बार भी उनका मुकाबला बीजेपी की स्मृति ईरानी से है. स्मृति ईरानी को 2014 के चुनावों में राहुल के हाथ पराजय का सामना करना पड़ा था. वहीं आज सुप्रीम कोर्ट केन्द्र की प्राथमिक आपत्ति पर फैसला सुनाएगा कि क्या राफेल मामले में फैसले पर पुनर्विचार के लिए विशेषाधिकार वाले दस्तावेजों को आधार बनाया जा सकता है या नहीं.

सु्प्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ कर रही है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 14 मार्च को इस मामले पर फैसला सुरक्षित रखा था. इन दस्तावेजों को मान्यता देने पर केंद्र सरकार की ओर से आपत्ति जाहिर की गई थी. 14 दिसंबर के फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे के खिलाफ सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था.