उत्तर प्रदेश: लखनऊ में 1 दिन में कोरोना के सर्वाधिक 1006 नए मामले दर्ज, राज्य में 6,692 नए मामले आए सामनें
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

लखनऊ, 6 सितंबर: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिन में ही कोरोनावायरस के सर्वाधिक 1,006 नए मामले सामने आए हैं. लखनऊ में शनिवार को 18 मौतें भी हुईं. उत्तर प्रदेश में भी 6,692 मामले के साथ 1 दिन में सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए. इससे पहले, 30 अगस्त को 1 दिन में सर्वाधिक 6,233 मामले सामने आए थे. कानपुर में सात मौतें हुईं जबकि गोरखपुर और हरदोई में 5-5 की मौत हुई. वाराणसी में 4 मौतें और गाजियाबाद में 3 मौतें हुईं.

कोरोना के 413 मामलों के साथ इलाहाबाद दूसरे स्थान पर रहा जबकि 362 मामलों के साथ कानपुर तीसरे स्थान पर रहा. गौतम बुद्ध नगर (213), गोरखपुर (206), सहारनपुर (198), वाराणसी (190), शाहजहांपुर (184), गाजियाबाद (167), मेरठ (156), प्रतापगढ़ (148), बरेली (133), रामपुर (132), मुरादाबाद (128), अयोध्या (124), बाराबंकी (120), अलीगढ़ (116) और झांसी (104) में भी कोरोना के मामले सामने आए.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases in Andaman-Nicobar: अंडमान में कोरोना वायरस के नए 35 मामले दर्ज, संक्रमितों की संख्या हुई 3,292

राज्य चिकित्सा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक, 1,95,959 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. बुलेटिन ने कहा कि राज्य में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 59,963 है, जबकि कुल मामलों की संख्या 2,59,765 है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कड़ाई से प्रतिबंधों को लागू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने लोगों से पूरी सावधानी बरतने और बिना किसी जरूरी काम के अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.