Amarnath Yatra: पहले ही दिन बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहुंचे 10 हजार श्रद्धालु, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
Credit -Wikimedia commons

Amarnath Yatra :  अमरनाथ यात्रा की शुरुवात हो चुकी है. पहले ही दिन बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए करीब 10 हजार भक्त पहुंचे. जम्मू से शनिवार की सुबह चला 200 गाडियों का दूसरा जत्था पहलगाम और बालटाल पहुंच गया है. इस काफिले में करीब 4 हजार भक्त है. जानकारी के मुताबिक़ मौसम खराब है और बारिश के आसार है.

सभी को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. पहला मार्ग अनंतनाग जिले के नुवान पहलगाम मार्ग है , जिसकी लंबाई कुल मिलाकर 48 किलोमीटर है, दूसरा मार्ग गंदरबल बालटाल का है, जिसकी लंबाई 14 किलोमीटर है. इसमें खड़ी चढ़ाई है. ये भी पढ़े :कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने बरसाना पहुंचकर राधा रानी से नाक रगड़कर मांगी माफी

बाबा बर्फानी के इस मार्ग पर जगह -जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ और जम्मू -कश्मीर के पुलिस के हवाले है और पूरी यात्रा के दौरान सुरक्षा बल तैनात है , जो लोगों को मार्गदर्शन भी कर रहे है. जम्मू से लेकर गुफा तक सीसीटीवी भी लगाएं गए है. परिसर में होनेवाली सभी गतिविधियों पर ध्यान रखा जा रहा है. मौसम खराब होने पर डिसास्टर मैनेजमेंट, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के लोग भी यहां लोगों की मदद के लिए तैनात है.