18 महीने में 10 लाख नौकरी- अमित शाह सहित केंद्रीय मंत्रियों ने प्रधानमंत्री के निर्देश का किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अगले डेढ़ वर्षों यानि 18 महीनों में 10 लाख लोगों को नौकरी देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्रियों ने इससे देश के युवाओं में नई आशा और विश्वास आने की उम्मीद जताई है

पीएम मोदी व अमित शाह (Photo Credits Facebook)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा अगले डेढ़ वर्षों यानि 18 महीनों में 10 लाख लोगों को नौकरी देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्रियों ने इससे देश के युवाओं में नई आशा और विश्वास आने की उम्मीद जताई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने युवाओं को 10 लाख नौकरी देने के प्रधानमंत्री के निर्देश के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए ट्वीट कर कहा, नए भारत का आधार उसकी युवा शक्ति है, जिसको सशक्त बनाने के लिए मोदी जी निरंतर कार्यरत है. मोदी जी द्वारा सभी सरकारी विभागों व मंत्रालयों में 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख भर्ती करने का निर्देश युवाओं में नयी आशा और विश्वास लायेगा. इसके लिए नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करता हूं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसके लिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए ट्वीट कर कहा, भारत के युवाओं के सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा निर्णय लेते हुए सभी सरकारी विभागों में अगले 1.5 साल में 10 लाख नौजवानों की भर्ती करने का निर्देश दिया है. यह निर्णय युवाओं में विश्वास और उत्साह बढ़ायेगा। प्रधानमंत्री जी का इसके लिए अभिनंदन! यह भी पढ़े: UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में हो रही हैं बंपर भर्ती, uppbpb.gov.in पर करें अप्लाई- ये रहीं डिटेल्स

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागरिकों की भलाई के लिए सुशासन को मोदी सरकार की पहचान बताते हुए ट्वीट कर कहा, यह न केवल सरकार से संबंधित सेवाओं में मैनपॉवर को बढ़ाएगा बल्कि सरकारी प्रशासन में दक्षता और उत्पादकता को भी बढ़ाएगा.

आपको बता दें कि, सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को खुशखबरी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय ने मंगलवार सुबह यह ट्वीट कर बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार द्वारा अगले डेढ़ वर्षों में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए.

प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐलान के बाद सरकार के मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने इसके लिए धन्यवाद करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी बात रखी. आपको बता दें कि, आने वाले दिनों में भारत सरकार और भाजपा इस ऐलान को लेकर देश भर में अभियान भी चलाएगी ताकि युवाओं तक इसकी जानकारी पहुंचाई जा सके.

Share Now

\