उत्तर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामकृष्ण द्विवेदी का शुक्रवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उनकी उम्र 87 साल थी
उत्तर प्रदेश: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामकृष्ण द्विवेदी का निधन: 10 अप्रैल 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
10 अप्रैल 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बना हुआ है. देश में पिछले 12 घंटे में COVID-19 के 547 नए पॉजिटिव मामले सामने आए इसके साथ ही पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस से 30 लोगों की मौत हुई. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6412 हो गई है. इनमें से 5709 सक्रिय मरीज हैं. जबकि 504 मरीज इस जानलेवा बिमारी से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी. कोरोना वायरस को लेकर जब संयुक्त राष्ट्र ने बैठक बुलाई तो यहां अमेरिका और चीन आमने-सामने आ गए.
अब तक अमेरिका UN-WHO के रोल पर सवाल खड़े कर रहा था, तो वहीं चीन ने यहां बैठक में दोनों की जमकर तारीफ की. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी इस वक्त दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है. इस वायरस की शुरुआत चीन से हुई, जो अब दुनिया में अपने पैर पसार चुका है.
अमेरिका की तरफ से पहले भी आरोप लगाया गया था कि चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मिलकर कोरोना वायरस की सच्चाई को छिपाया था, जिसका खामियाजा दुनिया भुगत रही है. इस बैठक में भी अमेरिका ने इस बात को दोहराया और अपील करते हुए कहा कि हर देश को सच के साथ सामने आने की जरूरत है. COVID-19 से अब तक पूरी दुनिया में 16 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. वहीं 95 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस से इटली में सबसे ज्यादा मौत हुई है
इस बीच कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ICU से बाहर आ गए हैं. हालांकि अभी वह अस्पताल में ही रहेंगे. डाउनिंग स्ट्रीट ने यह जानकारी दी. कोरोनावायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को सोमवार की रात हालत बिगड़ने के बाद आईसीयू में एडमिट किया गया था.