महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मदीवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 52 उम्मीदवारों के नाम हैं. जिन्हें कांग्रेस के तरफ से टिकट दिया गया है.
Dhiraj Vilasrao Deshmukh, son of former Maharashtra CM Vilas Rao Deshmukh, will contest #MaharashtraAssemblyPolls from Latur Rural constituency. https://t.co/9rmkonO3lN— ANI (@ANI) October 1, 2019
पीएम मोदी दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर साबरमती आश्रम जा रहे है. जहां पर प्रधानमंत्री साबरमती आश्रम का भ्रमण करने के बाद कई कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं.
पीएम श्री नरेन्द्र मोदी 2 अक्टूबर 2019 को गुजरात में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर साबरमती आश्रम का भ्रमण और स्वच्छ भारत दिवस 2019 कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
लाइव देखें
• https://t.co/vpP0MI6iTu
• https://t.co/KrGm5hWgwn
• https://t.co/lcXkSnweeN pic.twitter.com/YZ3IT9cuE6— BJP (@BJP4India) October 1, 2019
बिहार में भारी बारिश के बाद आये बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. जिसका जायजा लेने के लिए मंगलवार शाम को सीएम नीतीश कुमार पटना के कई इलाकों का जायजा लिया.
#BiharFloods: Chief Minister Nitish Kumar visits flood-affected areas & reviews flood situation, near Sri Krishna Memorial Hall in Patna. pic.twitter.com/cOcV2DlG92— ANI (@ANI) October 1, 2019
मदर डेयरी एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रति लीटर चार रूपये दूध सस्ता कर दिया है. ऐसे में अब आप पैक्ड दूध की जगह अब टोकन वाला दूध खरीदेंगे तो मदर डेयरी कंपनी 4 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी देगी.
Mother Dairy: We have lowered the price of 'token milk' by Rs 4 per litre, to encourage cutting down the plastic usage. With the current daily average volume of 6 lakh litres through Mother Dairy’s network of 900 booths, the cash incentive works just closer to Rs 90 cr per yr pic.twitter.com/ZJlq6sR6OB— ANI (@ANI) October 1, 2019
भारतीय जनता पार्टी महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष पर दो अक्टूबर से सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर तक ‘‘गाँधी संकल्प यात्रा’’ निकालेगी जिसका उद्देश्यगांधी के विचारों को जनसामान्य तक पहुंचना है. ‘गाँधी संकल्प यात्रा’राज्य के सभी संसदीय क्षेत्रों में निकाली जायेगी. (इनपुट भाषा)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 27 उम्मीदवारों के नाम हैं.
Maharashtra Navnirman Sena (MNS) has released the first list of candidates for the upcoming #MaharashtraAssemblyPolls. pic.twitter.com/x1gctsnabB— ANI (@ANI) October 1, 2019
बिहार में भारी बारिश के बाद हाहाकार मचा हुआ. इसी का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर पटना पहुंचे हैं.
#BiharFloods: Union Minister & Patna Sahib MP Ravi Shankar Prasad visited the flood-affected areas in Patna & reviewed the flood situation in the city, earlier today. pic.twitter.com/HHL3704WZR— ANI (@ANI) October 1, 2019
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को गाय के गोबर और बांस की बनी पानी की बोतलें पेश की. इन उत्पादों को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने तैयार किया है.
Launched eco-friendly bamboo bottles among other products at the Khadi Centre. We are emphasising on creation of maximum business opportunities for the #MSME so that the livelihood generation and their contribution to the economy increases substantially. pic.twitter.com/PHlS6EenN0— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) October 1, 2019
शिवसेना- बीजेपी के बीच गठबंधन होने के बाद बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की पहली लिस्ट जारी किया. जिस लिस्ट में बीजेपी नेता एकनाथ खडसे का नाम नहीं हैं. जिससे वे नाराज होकर चुनाव लड़ने को लेकर मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल दिया.
Eknath Khadse,BJP: I've filed my nomination today. My name is not in the list issued by party, but possibility of me getting ticket cannot be ruled out.I don't know if this seat is going to be with Shiv Sena or with BJP,what I know that I've been a loyalist to BJP for past 42 yrs pic.twitter.com/TgyLi2KbIS— ANI (@ANI) October 1, 2019
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने जेल में घर का बना भोजन दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को कोर्ट एक याचिका दायर की है. जिस याचिका में उनकी तरफ से जेल में घर का खाना दिए जाने की मांग की है.
Former Union Minister P Chidambaram moved an application in a trial court seeking home cooked food during judicial custody that ends on October 3. Court to hear this plea on October 3. (File pic) pic.twitter.com/W8LGmuKM6b— ANI (@ANI) October 1, 2019
जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) के ज्यादातर प्रावधानों को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले की कानूनी वैधता से जुड़ी चुनौतियों पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ आज से सुनवाई करने वाली है. प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई के लिए शनिवार को एक संविधान पीठ गठित की थी. पीठ के सदस्यों में न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति एस के कौल, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति सूर्य कांत शामिल हैं.
दरअसल, 28 अगस्त को इस मामले को एक बड़ी पीठ के पास भेजने का फैसला किया गया था. बता दें कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के केंद्र के पांच अगस्त के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
उधर, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति की की आज से 3 दिवसीय बैठक शुरू हो रही है. बैठक के बाद 4 अक्टूबर को आरबीआई 2019-20 के लिए चौथे द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करेगी.