भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को रविवार की शाम यहां के दलीबाग इलाके में स्थित राजकीय अतिथि निवास में नजरबंद किया गया. चंद्रशेखर घंटाघर चौक पर सीएए के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे. (इनपुट आईएएनएस)
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर लखनऊ में हिरासत में लिए गए: 1 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
1 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में शनिवार को बर्फबारी, बारिश और ओलावृष्टि हुई. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से एक बार फिर ठंड में इजाफा हुआ है. उत्तराखंड के गढ़वाल में दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई. चारों धाम केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई. वहीं हिमाचल के कई हिस्सों में भी बर्फबारी हुई. राजधानी दिल्ली का मौसम भी खराब रहा. राजधानी दिल्ली में रविवार को भी बारिश के आसार हैं.
जम्मू कश्मीर में उप राज्यपाल के सलाहकार फारूख खान ने दावा किया है कि एक समय कश्मीर 100 फीसदी हिंदू राज्य हुआ करता था. फारूख खान ने शनिवार को कहा कि हमारा पहला लक्ष्य अपने उन सभी कश्मीरी पंडित भाई-बहनों को पूरे सम्मान के साथ वापस लाना है, जो डर की वजह से घाटी छोड़कर चले गए थे. उन्होंने कहा, 'हम में से बहुत ही कम लोगों को पता है कि कश्मीर कभी 100 फीसदी हिंदू राज्य था. जो लोग भी वहां जाते हैं, उन्हें कश्मीर म्यूजियम जरूर जाना चाहिए. इससे आपको प्राचीन कश्मीर के इतिहास की सही तस्वीर मिल पाएगी.'
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि उत्तर पूर्व जिले के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूल 7 मार्च 2020 तक छात्रों के लिए बंद रहेंगे. जिले के स्कूलों के लिए वार्षिक परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. उत्तर पूर्वी जिला में हिंसा के कारण रद्द बोर्ड परीक्षाएं दो मार्च से दोबारा शुरू होंगी. बोर्ड का कहना है कि जहां 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द हुई थी, वहां यह दो मार्च को कराई जाएंगी.