Road Accident Death in India: साल 2021 के खौफनाक आंकड़े, 4.12 लाख सड़क हादसों में 1.53 लाख लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: File Photo)

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में वर्ष 2021 में कुल 4,12,432 सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 1,53,972 लोगों की जान चली गई जबकि 3,84,448 लोग घायल हो गए. Year Ender 2022: दिल्ली में जघन्य हत्याओं-साइबर अपराधों ने पुलिस को रखा चौकन्ना, जानें इस साल के सबसे सनसनीखेज मामले

‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं-2021’ शीर्षक से प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया कि दुर्घटनाओं से संबंधित प्रमुख संकेतकों ने 2019 की तुलना में 2021 में बेहतर प्रदर्शन किया है. इसमें कहा गया, “2021 में 2019 की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में 8.1 प्रतिशत की और घायलों की संख्‍या में 14.8 प्रतिशत की कमी आई. हालांकि, 2019 की समान अवधि की तुलना में 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में 1.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई.”

रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में देश में दुर्घटनाओं, उनसे संबंधित मौतों और घायलों की संख्या में अभूतपूर्व गिरावट देखने को मिली थी. यह कोविड-19 महामारी के असामान्य प्रकोप और विशेष रूप से मार्च-अप्रैल, 2020 के दौरान इसके परिणामस्‍वरूप कड़े राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन और धीरे-धीरे ‘अनलॉकिंग’ और नियंत्रण उपायों को कम करने के बाद संभव हुआ.

रिपोर्ट एशिया प्रशांत सड़क दुर्घटना डेटा (एपीआरएडी) आधार परियोजना के तहत एशिया और प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग (यूएनईएससीएपी) द्वारा मानकीकृत प्रारूप में प्रदान किए गए कैलेंडर वर्ष के आधार पर एकत्रित राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों के पुलिस विभागों से प्राप्त आंकड़ों/ सूचनाओं पर आधारित है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)