बैंगलुरू: नौ महीनों से 50 करोड़ के घोटाला मामले में पूर्व बैंक कर्मचारी गिरफ्तार.
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

बैंगलुरू, 3 सितम्बर: बैंगलुरू( Bangalore) में एक ऐसे पूर्व बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है जिसने कृषि उपज के लिए रखे गए सरकारी फंड का दुरुपयोग कर दूसरे मद में स्थानांतरित कर दिया. पुलिस ने कहा कि मुख्य आरोपी पूर्व बैंक कर्मचारी विजय आकाश को सरकारी फंड के दुरुपयोग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वो नौ महीनों से फरार चल रहा था.

संयुक्त कमिश्नर (क्राइम) संदीप पाटिल के मुताबिक, विजय आकाश ने फंड को पहले बैंक के ही एक दूसरे करंट अकाउंट में ट्रांसफर किया और फिर वहां से चेन्नई में कई बैंक खातों में भेज दिया. पुलिस ने विजय आकाश के अलावा 15 और लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है जिसमें उसका बेटा प्रेम राज भी शामिल है. इस मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़े : बेंगलुरु जा रही तिग्मांशु धूलिया की भतीजी संग ट्रेन में हुई छेड़छाड़, हेल्पलाइन पर भड़के डायरेक्टर

बतादें कि बेंगलुरु के होसुर रोड पर इलेक्ट्रॉनिक सिटी में सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने एक अवैध जुआ क्लब पर छापा मारा और 27 लोगों को गिरफ्तार किया.