दिल्ली में अभी भी वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', शहर में धुंध की मोती चादर

दिल्ली में शुक्रवार सुबह हल्के कोहरे के साथ वायु गुणवत्ता का स्तर 'बेहद खराब' स्तर पर पहुंच गया......

(Photo credit: ANI)

नई दिल्ली: दिल्ली(Delhi) में शुक्रवार सुबह हल्के कोहरे के साथ वायु गुणवत्ता(Air Quality) का स्तर 'बेहद खराब' स्तर पर पहुंच गया. यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 10.7 डिग्री सेल्सियस(Celsius) दर्ज किया गया. वायु गुणवत्ता(Air Quality) एवं मौसम पूवानुर्मान प्रणाली(Weather Forecasting System) (सफर) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता 'बेहद गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, "सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और दिन में आसमान साफ रहेगा."

यह भी पढ़ें:  दिल्ली: रामलीला मैदान में देश भर के किसानों का जमावड़ा, आज करेंगे संसद मार्च

अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह 8.30 बजे वायु में आद्र्रता का स्तार 97 प्रतिशत दर्ज किया गया. वहीं एक दिन पहले गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 12.2 डिग्री और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Share Now

\