Zero Song Mere Naam Tu: बउआ सिंह बने शाहरुख खान ने अनुष्का के लिए गाया रोमांटिक सॉन्ग, देखें ये खूबसूरत वीडियो
(Photo Credits: Youtube)

शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा (Shah Rukh Khan, Katrina Kaif and Anushka Sharma) की फिल्म 'जीरो' (Zero) का नया सॉन्ग 'मेरे नाम तू' (Mere Naam Tu) आज इसके मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया . इस फिल्म में शाहरुख के किरदार का नाम बउआ सिंह (Bauua Singh) और उनका यही अवतार सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है. ट्विटर पर बउआ सिंह की एमोजी इन दिनों खूब यूज की जा रही है.

इस सॉन्ग को बउआ सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. सॉन्ग को शेयर करके शाहरुख ने लिखा, "अरे हां शाहरुख खान! फिर तो आप 5 1/2 घंटे घंटे पीछे भी हो. आप को तो और लेट सुनने मिलेगा! गिराता हूं गाना, जरा सही जगह गिराना पहुंचा देना...दुनिया हमें देखते नहीं थकती पर आफिया हमें एक नजर देखकर राजी नहीं...ये लो!"

इस फिल्म के लिए काफी समय से शूटिंग की जा रही है. फिल्म में शाहरुख एक बौने व्यक्ति के किरदार में हैं. हाल ही में अपने 53वें जन्मदिन पर शाहरुख ने अपनी इस फिल्म का ट्रेलर इंटरनेट पर शेयर किया. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

गौरतलब है कि शाहरुख की पिछली फिल्म 'जब हैरी मेट सजल' (Jab Harry Met Sejal) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद अब शाहरुख दर्शकों के लिए कुछ नया और हटके कंटेंट लेकर आए हैं. लेकिन क्या वो इस फिल्म से फैंस का दिल जीत पाएंगे? ये तो अब दर्शक फिल्म देखने के बाद ही फैसला करेंगे.

इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. ये फिल्म 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज हो रही है.