क्या फिल्म द स्काई इज पिंक के प्रमोशन का हिस्सा नहीं बनेगी जायरा वसीम? ये खबर आई सामने
प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और जायरा वसीम (Photo Credits: Twitter)

आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' (Dangal) से डेब्यू करने वाली कश्मीरी अभिनेत्री जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने जैसे ही फ़िल्मी दुनिया से दूरी बनाने का ऐलान किया हर कोई हैरान रह गया. लेकिन उससे भी ज्यादा लोग तब और सन्न हो गए जब उन्हें जायरा के इस फैसले के पीछे की वजह का पता चला. जायरा वसीम ने बताया कि फिल्मों में काम करने के कारण वो वह अपने धर्म से दूर जा रही थीं. जायरा ने बॉलीवुड (Bollywood) में अपने करियर (Career) को छोड़ने के लिए धार्मिक कारणों का हवाला दिया. जायरा ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने बॉलीवुड में 5 साल पूरे कर लिए है. लेकिन वो अपने काम और इस पहचान से खुश नहीं है. क्योंकि इस क्षेत्र ने वास्तव में मुझे बहुत प्यार, समर्थन और प्रशंसा दिया है, लेकिन इसने मुझे अज्ञानता के रास्ते पर ले जाने का काम भी किया, क्योंकि मैं चुपचाप और अनजाने में 'ईमान' से बाहर भटक गई (अल्लाह की इबादत में मुस्लिमों का दृढ़ मार्ग)."

अब ऐसे में जायरा से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है. दरअसल फिल्मी दुनिया से दूर जा रही जायरा की आखिरी फिल्म द स्काई इज पिंक (The Sky Is Pink) होने जा रही है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) स्टारर ये फिल्म इस साल अक्टूबर महीने में रिलीज होने जा रही है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जायरा इस फिल्म को प्रमोट करती नहीं दिखाई देंगी. इसके लिए उन्होंने फिल्म के मेकर्स से भी बात की है और उन्हें बताया कि अगस्त से शुरू होने जा रहे प्रमोशनल एक्टिविटी का वो हिस्सा नहीं बन पाएंगी.

जायरा के अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने पर कश्मीर से आने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी राय रखते हुए कहा, "मुझे लगता है कि यह एक त्रासदी है कि 16-17 साल की लड़की को इस तरह का फैसला लेना पड़ा है. मैं उसकी भावनाओं का सम्मान करता हूं और मैं उसका सम्मान करता हूं कि यह उसकी व्यक्तिगत पसंद है. लेकिन एक व्यक्ति के रूप में, मुझे दुख होता है कि 16-17 वर्ष की लड़की को अपने फलते-फूलते करियर में इस तरह का निर्णय लेना पड़ा है."

उन्होंने कहा, "एक तरफ, हम महिला सशक्तिकरण के बारे में बात कर रहे हैं..व्यक्तिगत रूप से, मुझे लगता है कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था, लेकिन वह एक स्वतंत्र लड़की है और हमारा देश सभी को यह चुनने का मौलिक अधिकार देता है कि वे क्या चुनना चाहते हैं."

(IANS Input)