जब अचानक दुबई से आई थी श्रीदेवी के निधन की खबर, बेटी जाह्नवी कपूर का हुआ था ये हाल
श्रीदेवी के निधन अब पूरे एक साल बीत चुके हैं. उनकी पुण्यतिथि के मौके पर हम आपको उनसे और उनके परिवार से जुड़ी ये बात बताने जा रहे हैं
24 फरवरी, 2018 का वो दिन फिल्म इंडस्ट्री और श्रोताओं के लिए बेहद दुखद था जब दुबई से खबर आई कि उनकी चहेती अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) अब इस दुनिया में नहीं रहीं. दुबई में अपने भतीजे मोहित मारवाह (Mohit Marwah) की शादी अटेंड करने गई हुईं श्रीदेवी का बाथटब में डूबने से निधन हो गया. कपूर खानदान के लिए इस खबर पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल था. एक तरफ जहां श्रीदेवी के पति बोनी कपूर (Boney Kapoor) और बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) उनके साथ अंतिम समय में दुबई में ही मौजूद थी वहीं बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर मुंबई (Mumbai) में थी.
इस दौरान जाह्नवी के पास खबर आई कि उनकी मां अब इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. इस बात का पता चलने के बाद जाह्नवी (Janhvi Kapoor) को गहरा धक्का लगा था और उनके लिए इस बात पर विश्वास कर पाना बेहद मुश्किल था. जाह्नवी उस समय अपनी डेब्यू फिल्म 'धड़क' की शूटिंग के काम में व्यस्त थी. इस फिल्म के लिए मॉम श्रीदेवी ही उन्हें गाइड कर रहीं थी और उनकी डेब्यू फिल्म को लेकर काफी उन्होंने उम्मीदें भी लगा रखी थी. लेकिन दुखवश श्रीदेवी अपनी बेटी की इस फिल्म को देख नहीं पाईं.
मां के निधन के बाद जाह्नवी ने काफी हिम्मत से काम लिया. उन्होंने अपने मॉम के सपने (उनकी डेब्यू फिल्म की कामयाबी) को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करना शुरू कर दिया. मां के निधन के महज 10 दिनों के भीतर वो फिल्म सेट पर लौट आईं और शूटिंग शुरू कर दी. फिल्म 'धड़क' के प्रमोशन के दौरान जब जाह्नवी से पूछा गया कि उनके लिए ये समय कितना मुश्किल था. तो उन्होंने कहा, "मेरे लिए ये ऐसा कोई सैक्रिफाइस नहीं था. वो पल काफी मुश्किलों से भरा था. लेकिन मैं खुश हूं कि मेरे पास काम था. काम के सहारे मैं अपने दर्द को कम कर पाई. मेरी बहन खुशी ने उस समय मेरा काफी ख्याल रखा था. उन्होंने मां की तरह मुझे संभाला."
आपको बता दें कि मां के निधन के बाद जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर बेहद ही इमोशनल पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें प्रॉमिस किया कि वो उनके हर सपने को पूरा करेंगी.