Chhath Puja 2019: मशहूर भोजपुरी गायिका देवी ने भी छठी मइया पर गाए हैं एक से बढ़कर एक गीत

भोजपुरी गायकों के बीच गायिका देवी की भी अपनी एक विशेष पहचान है. उनके अनोखी आवाज के कई दीवाने हैं. जो उन्हें सुनना हमेशा पसंद करते हैं.

भोजपुरी गायक देवी (Image Credit: Facebook)

आज से बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) सहित देश के कई इलाकों में पूरी श्रद्धा के साथ मनाए जाने वाले पावन पर्व छठ (Chhath Parv) की शुरूआत हो चुकी हैं. नहाय-खाय (Nahay Khay) के साथ शुरू हुई छठ पूजा अगले चार दिनों तक चलेगी. इस दौरान सूर्य देव (Surya Dev) और छठ मइया (Chhath Maiya) की उपासना की जाएगी. क्योंकि ऐसी मान्यता है कि सूर्य देव और छठ मइया की उपासना से उनके भक्तों की सारी इच्छाए पूरी होती हैं. छठ के विशेष पर्व को देखते हुए कई गायकों ने छठी मइया पर गीत गाए हैं. फिर चाहते शारदा सिन्हा हो मनोज तिवारी हर कोई छठी मइया के लिए अपनी भक्ति दिखाता रहा है.

भोजपुरी के इन गायकों के बीच गायिका देवी (Singer Devi) की भी अपनी एक विशेष पहचान है. उनके अनोखी आवाज के कई दीवाने हैं. जो उन्हें सुनना हमेशा पसंद करते हैं. सो छठ पर्व के इस खास मौके को अब और भी स्पेशल बना सकते देवी के गानों के जरिए. तो चलिए आपको दिखाते हैं देवी के गाए मशहूर छठ गीतों को.

जोड़े-जोड़े नारियल 

केलवा के पात पर 

उग हो सूरज देव 

कोपी कोपी बोलेली 

वैसे कुछ दिन पहले ही गायिका देवी ने अपनी शादी पर खुलकर बात की. उन्होंने अपने होने वाली पति के बारे में बताते हुए कहा कि वो इस डाल दिसंबर महीने में शादी करने जा रही हैं.

चार दिनों तक इस तरह होती है छठ पूजा

छठ के पहले दिन नहाय-खाय होता है, जिसमें भक्त नहाने के बाद नए कपड़े पहनते है और शाकाहारी भोजन करते हैं. जबकि पर्व के दूसरे दिन व्रती दिन भर निर्जल व्रत करते हैं और शाम के समय एक बार गुड़ और चावल की खीर खाते हैं, जिसे खरना कहते हैं. छठ पूजा के तीसरे दिन पूरे दिन निर्जल व्रत रखा जाता है और शाम को किसी पवित्र नदी या तालाब में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है. इसके बाद चौथे व आखिरी दिन सुबह के समय पानी में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, फिर प्रसाद बांटकर इस व्रत का समापन किया जाता है.

Share Now

\