ऐश्वर्या राय पर मीम साझा करने के मामले में विवेक ओबेरॉय का माफी मांगने से इंकार, बोले- इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देने की कोशिश
विवेक ओबेरॉय ने कहा कि लोग इस मसले पर माफी मांगने के लिए कह रहे हैं. माफी मांगने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन पहले मुझे ये बताया जाए कि मैंने क्या गलत किया है? मुझे नहीं लगता है कि मैंने कुछ गलत किया है. राजनेताओं द्वारा इस मुद्दे पर राजनीति करने की कोशिश की जा रही है.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के एग्जिट पोल (Exit Polls) को लेकर ट्विटर पर अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) द्वारा ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से जुड़ा मीम (Meme) शेयर करने के बाद उठा विवाद शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बता दें कि इस मसले को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (Maharashtra State Commission for Women) ने अभिनेता विवेक ओबेरॉय को नोटिस जारी किया, जिसके बाद इस विवाद को लेकर विवेक ओबेरॉय ने अपना बयान जारी किया है.
विवेक ने कहा कि मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि लोग इस बात को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे हैं. मुझे यह मीम किसी ने भेजा, जिसे देखकर मुझे हंसी आई और मैनें उस व्यक्ति के क्रिएटिविटी की तारीफ की. अगर कोई मजाक कर रहा है तो इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय पर मीम साझा कर बुरे फंसे विवेक ओबेरॉय, महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने भेजा नोटिस
विवेक ओबेरॉय ने कहा कि लोग इस मसले पर माफी मांगने के लिए कह रहे हैं. माफी मांगने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन पहले मुझे ये बताया जाए कि मैंने क्या गलत किया है? मुझे नहीं लगता है कि मैंने कुछ गलत किया है. राजनेताओं द्वारा इस मुद्दे पर राजनीति करने की कोशिश की जा रही है.
ऐश्वर्या राय पर मीम शेयर किए जाने पर महिला आयोग द्वारा नोटिस जारी किए जाने पर विवेक ओबेरॉय ने कहा कि मैं राष्ट्रीय और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग से मिलना चाहूंगा और उनसे मिलकर उन्हें इस मसले पर अपना स्पष्टीकरण देना चाहूंगा, क्योंकि मुझे लगता है कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है. यह भी पढ़ें: विवेक ओबेरॉय ने खुद के साथ सलमान खान और ऐश्वर्या राय का भी उड़ाया मजाक, लोकसभा एग्जिट पोल को लेकर किया ये ट्वीट
गौरतलब है कि एक्जिट पोल पर मीम शेयर करने के बाद महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने विवेक ओबेरॉय को नोटिस जारी करते हुए उनके खिलाफ इस आपत्तिजनक ट्वीट के लिए सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी ऐश्वर्या पर मीम शेयर किए जाने को लेकर नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है.