प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जीवन पर आधारित फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता विवेक ओबरॉय (Vivek Oberoi) प्रधानमंत्री को प्रेरणास्रोत मानते हैं. फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान विवेक ने कहा, "मैं मोदीजी को एक प्रेरणास्रोत मानता हूं. मोदीजी उन व्यक्तित्वों में से एक हैं.. अगर वह कुछ तय करते हैं, उनकी सोच स्पष्ट है तो वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से नहीं डरते. यह बहुत प्रेरणादायक हैं."
यह पूछे जाने पर कि क्या एक फिल्म करने के बाद वह मोदी को पूरी तरह से जान पाए हैं, विवेक ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि जो लोग उनके साथ वर्षो से जुड़े हुए हैं, वह भी उन्हें जान पाए हैं. मैं उन्हें अच्छे से जानने के लिए बहुत छोटा हूं." उन्होंने राजनीति से जुड़ने के बारे में कहा, "हां, आप मुझे एक राजनेता के रूप में देखेंगे, लेकिन केवल स्क्रीन पर."
आपको बता दें कि ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है जिसे कई लोग चुनाव के दौर में एक प्रोपेगेंडा फिल्म बता रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने इस फिल्म को लेकर बात करते हुए कहा, "हम फिल्म निर्माता हैं और हम फिल्म बनाकर अपना काम कर चुके हैं. राजनेता किस तरह इसपर प्रतिक्रिया देते हैं, वह उनपर निर्भर करता है."