विद्युत् जामवाल अब एक्शन ही नहीं बल्कि अपने दमदार डायलॉग से भी जीतेंगे सबका दिल, दमदार है कमांडो 3 का ट्रेलर

विद्युत् जामवाल की इस नई फिल्म का दमदार ट्रेलर सामने आ चुका है. जिसमें एक विद्युत् का धमाकेदार एक्शन तो देखने को मिल ही रहा है इसके साथ वो अपने फर्राटेदार डायलॉग से भी दुश्मनों की बोलती बंद करते दिखाई दे रहे हैं.

विद्युत् जामवाल अब एक्शन ही नहीं बल्कि अपने दमदार डायलॉग से भी जीतेंगे सबका दिल, दमदार है कमांडो 3 का ट्रेलर
कमांडो 3 (Image Credit: YouTube)

कमांडो और कमांडो 2 के बाद अब अभिनेता विद्युत् जामवाल (Vidyut Jammwal) एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपने हैरतअंगेज एक्शन से सबको मंत्रमुग्ध करने की तैयारी में हैं अपनी नई फिल्म कमांडो 3 (Commando 3) से. विद्युत् जामवाल की इस नई फिल्म का दमदार ट्रेलर (Film Trailer) सामने आ चुका है. जिसमें एक विद्युत् का धमाकेदार एक्शन तो देखने को मिल ही रहा है इसके साथ वो अपने फर्राटेदार डायलॉग से भी दुश्मनों की बोलती बंद करते दिखाई दे रहे हैं.

बात करे कमांडो 3 की तो इस बार करण सिंग डोगरा के सामने दुश्मन देश में नहीं बल्कि विदेश में है. जो लोगों का ब्रेनवॉश कर भारत पर हमला करने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में करण सिंग डोगरा उसे रोकने के लिए इंग्लैंड जाते हैं. जहां वो अपने बाकी साथियों के साथ मिलकर खरतनाक दुश्मन बराक अंसारी को रोकने की कोशिश करेंगे. फिल्म के ट्रेलर में हमें एक बार फिर विद्युत् का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. जबकि अदा शर्मा का अंदाज भी काफी निराला है. आप भी देखिए फिल्म का ये खास ट्रेलर.

आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विद्युत जामवाल, अदा शर्मा के अलावा अंगीर धर, गुलशन देवाइया भी मुख्य किरदार में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म को 29 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है. ऐसे में देखना होगा कि क्या इस फिल्म से विद्युत् बॉक्स ऑफिस पर कोई नया कारनामा कर पाते हैं?


संबंधित खबरें

Tumko Meri Kasam Review: प्यार, साजिश और इंसाफ की लड़ाई का दमदार मेल है 'तुमको मेरी कसम', अनुपम खेर की तगड़ी एक्टिंग छोड़ती है गहरा असर!

Holi 2025: बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल पहुंचे मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर, होली समारोह में लिया भाग; देखें VIDEO

Tumko Meri Kasam Trailer Out: अनुपम खेर, अदा शर्मा और इश्वाक सिंह की दमदार परफॉर्मेंस से सजी 'तुमको मेरी कसम' का ट्रेलर हुआ रिलीज, 21 मार्च को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)

Sushant Singh Rajput के बांद्रा वाले फ्लैट में रह रहीं Adah Sharma बोलीं- 'यहां मुझे पॉजिटिव वाइब्स मिलती हैं'

\