विद्या बालन बनी शकुंतला देवी, बायोपिक फिल्म से सामने आया ये फर्स्ट लुक
फिल्म 'मिशन मंगल' में दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब विद्या बालन जल्द ही ह्यूमन कंप्यूटर के रूप में पॉपुलर शकुंतला देवी की बायोपिक फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म से विद्या का फर्स्ट लुक भी आज सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है.
शकुंतला देवी बायोपिक (Shakuntal Devi Biopic) से आज विद्या बालन का फर्स्ट लुक इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है. विद्या बालन (Vidya Balan) ने फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता और अब वो 'शकुंतला देवी' बायोपिक को लेकर दर्शकों के सामने पेश करने जा रही हैं. ह्यूमन कंप्यूटर (human computer) के नाम से मशहूर शकुंतला देवी गणितज्ञ हैं जिनकी बुद्धिमत्ता अच्छे-अच्छों को हैरान करती आई हैं.
विद्या बालन ने ट्विटर पर उनकी बायोपिक फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. विद्या ने ट्विटर पर लिखा, "वो अपने हर शब्दों को लेकर हैं एक्स्ट्राऑर्डिनरी! जानिए इस ह्यूमन कंप्यूटर की कहानी."
इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन (Anu Menon) कर रही हैं और उन्होंने इसके स्क्रीनप्ले को लिखने में भी मदद की है. इस फिल्म को लेकर विद्या काफी उत्साहित हैं और जोरों शोरों से इसपर काम कर रही हैं.
आपको बता दें कि शकुंतला देवी ने अपने गणित के स्किल्स से लोगों को हैरान कर दिया था. छोटी उम्र से ही वो गणित में काफी तेज थी और उनके इस टैलेंट से लोग भी आश्चर्य में पड़ जाते हैं. उनका नाम 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' (Guinness Book of World Records) में भी दर्ज है.