पार्टी में ड्रग्स के आरोप पर एक बार फिर बोले विक्की कौशल, कहा- मुझे पता भी नहीं और मैं देश का सबसे बड़ा चर्सी बना दिया गया
विक्की कौशल ने घटना को याद करते हुए सिलसिलेवार तरीके से बताया कि उस पार्टी के बाद क्या हुआ और फिर उन्हें इस मामले की जानकारी कैसे मिली
करण जौहर (Karan Johar) की पार्टी (House Party) में ड्रग्स (Drugs) के इस्तेमाल का आरोप लगने के बाद करण जौहर से लेकर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) तक ने इन आरोपों पर अपना पक्ष रखते हुए ऐसी बातों से इनकार किया. ऐसे में अब एक बार फिर विक्की कौशल ने मामले पर चुप्पी तोड़ी है. विक्की कौशल ने घटना को याद करते हुए सिलसिलेवार तरीके से बताया कि उस पार्टी के बाद क्या हुआ और फिर उन्हें इस मामले की जानकारी कैसे मिली.
दरअसल मिड डे को दिए अपने एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने घटना को याद करते हुआ बताया कि पार्टी से पहले उन्हें डेंगू (Dengue) हो गया था और पिछले 10 दिन से घर से बाहर नहीं निकले थे. ऐसे में जब करण जौहर का फोन आया तो मूड चेंज के लिए मैं वहां चला गया था. पार्टी में लाइम वाटर पी रहा था. वीडियो बनाने से 5 मिनट पहले करण की मां हमारे साथ थी. पार्टी हुई अगले दिन मैं 3-4 दिनों के लिए अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) चला गया. जहां पहाड़ों के बीच आर्मी (Indian Army) के साथ शूट था वहां कोई नेटवर्क नहीं था. मुझे नहीं पता यहां क्या हो रहा है और मुझे देश का सबसे बड़ा चर्सी बना दिया गया.
विक्की आगे बताते है कि मुंबई वापस लौटने तक मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. घर आने के बाद मैंने मम्मी पापा से सेना के साथ बिताए टाइम के बारे में खूब बातें की लेकिन उन्होंने भी मुझे कुछ नहीं बताया. उसके बाद मैं अपने रूम में चला गया जब मोबाइल उठाकर ट्विटर देखा तो हैरान रह गया. FIR और ओपन लेटर की बाते हो रही थी. जिसके बाद दोबारा अपने पेरेंट्स के पास पहुंचा और उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि शांत रहो हमें सब पता है. तब जाकर मैं रिलेक्स हो गया. यह भी पढ़े: भारत-चीन सीमा पर जवानों के साथ वक्त बिता रहे विक्की कौशल, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
विक्की कौशल कहते है कि वो इस बारे में बोलना चाहते थे लेकिन देश में कश्मीर और 370 जैसे बड़े मुद्दे तो इसलिए उन्होंने चुप रहना सही समझा और फिजूल की राय पर रियेक्ट नहीं किया. जिसके बाद करण जौहर ने मीडिया में सारी सफाई दे डाली.