पुलवामा आतंकी हमले पर फूटा 'उरी' स्टार विक्की कौशल का गुस्सा, कहा- न भूलेंगे न माफ करेंगे

‘सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन’ (सिनटा) और 48 ऑवर प्रोजेक्ट के पहले संस्करण 'एक्ट फेस्ट 2019' के दौरान कौशल ने कहा, ‘‘पुलवामा हमले का जवाब देना जरूरी है, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए.’’

विक्की कौशल (Photo Credits: Instagram)

फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (Uri: The Surgical Strike) में सेना के अधिकारी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kushal) का कहना है कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama District) में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले को न तो भुलाया जाना चाहिए और न ही माफ किया जाना चाहिए.

‘सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन’ (सिनटा- CINTA) और 48 ऑवर प्रोजेक्ट के पहले संस्करण 'एक्ट फेस्ट 2019' के दौरान कौशल ने कहा, ‘‘पुलवामा हमले का जवाब देना जरूरी है, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए.’

सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है मुझे इसकी ज्यादा जानाकरी नहीं है...ऐसा करें, ऐसा होना चाहिए, वैसा होना चाहिए..ऐसी बातें करना आसान है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि सरकार सबसे बेहतर विकल्प पर विचार कर रही होगी, वे इन सब पर चर्चा कर रहे होंगे और हमें यह सब उन पर छोड़ देना चाहिए. इसे न तो भुलाया जाना चाहिए और न ही माफ किया जाना चाहिए.’

Share Now

\