फिल्म शोले में कालिया का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर विजू खोटे का हुआ निधन

फिल्म शोले में विजू खोटे के कालिया किरदार ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा के लिए जीवंत कर दिया. फिल्म में गब्बर के साथ उनका एक फेमस डायलॉग है. जिसमें गब्बर उनसे पूछता है कि 'तेरा क्या होगा कालिया' जिसके जवाब में वो कहते हैं कि 'सरदार मैंने आपका नमक खाया है.'

विजू खोटे (Image Credit: Wikimedia Commons)

बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्म शोले (Sholay) में कालिया का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर विजू खोटे (Viju Khote) का निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विजू खोटे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. जिसके बाद उनका मुंबई स्थित घर में निधन हो गया हैं. विजू खोटे 78 साल के हो चुके थे. विजू खोटे ने हिंदी और मराठी दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में काम किया. दोनों ही इंडस्ट्री में उन्होंने 300 से अधिक फिल्में की. विजू खोटे का अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे किया जाएगा.

फिल्म शोले में विजू खोटे के कालिया किरदार ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा के लिए जीवंत कर दिया. फिल्म में गब्बर के साथ उनके फेमस डायलॉग तेरा क्या होगा कालिया? सबसे ज्यादा चर्चित है. जो आज भी लोगों की जुबान पर आसानी से सुनने को मिल जाता हैं. तो वहीं फिल्म अंदाज अपना अपना में उन्होंने रोबर्ट का किरदार निभाया था. जो काफी पसंद किया गया था.

विजू खोटे के निधन के बाद फैंस भी सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. शिवसेना नेता मनीषा काएंदे ने भी ट्वीट करके उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है.

विजू खोटे ने अथिती तुम कब जाओगे और गोलमाल 3 में भी मजेदार किरदार निभाया था.

Share Now

\