बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर चंपक जैन का ब्रेन हैमरेज के चलते हुआ निधन
चंपक जैन (Image Credit: Twitter)

'जोश' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके मशहूर प्रोड्यूसर चंपक जैन (Champak Jain) का कल निधन हो गया. वीनस रिकॉर्ड्स एंड टेप्स Venus Records and Tapes) और यूनाइटेड 7 के मालिक के तौर पर पहचाने जाने वाले चंपक जैन के निधन से बॉलीवुड सकते में हैं. फिल्म एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) से लेकर मिका सिंह (Mika Singh) तक ने चंपक जैन के निधन पर शोक जाहिर किया हैं. बताया जा रहा है कि आज सुबह 11 बजे के करीब उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

चंपक जैन के निधन के बाद सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "चंपक जैन जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. उनके साथ मेरी कई सारी यादें हैं. पूरे परिवार के प्रति मेरी वीनस परिवार के साथ है.

मिका सिंह ने भी ट्वीट करके चंपक जैन के निधन पर शोक जाहिर किया है.

राजस्थान के पाली जिले में जवाई बांध के पास बलवना गांव के रहने वाले चंपक जैन सहित उनके भाइयों को इंडस्ट्री में सेवन ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है. इस परिवार की शुरुआत  संगीत इंडस्ट्री में कैसेट के बिजनेस से हुई. जिसके बाद इन्होने कई फिल्मों प्रोड्यूस किया. कहा जाता है कि अक्षय कुमार, शाहरुख खान और सुनील शेट्टी जैसे सेलेब्स के करियर संवारने में इनका बड़ा रोल रहा है.