'जोश' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके मशहूर प्रोड्यूसर चंपक जैन (Champak Jain) का कल निधन हो गया. वीनस रिकॉर्ड्स एंड टेप्स Venus Records and Tapes) और यूनाइटेड 7 के मालिक के तौर पर पहचाने जाने वाले चंपक जैन के निधन से बॉलीवुड सकते में हैं. फिल्म एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) से लेकर मिका सिंह (Mika Singh) तक ने चंपक जैन के निधन पर शोक जाहिर किया हैं. बताया जा रहा है कि आज सुबह 11 बजे के करीब उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
चंपक जैन के निधन के बाद सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "चंपक जैन जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. उनके साथ मेरी कई सारी यादें हैं. पूरे परिवार के प्रति मेरी वीनस परिवार के साथ है.
Really sad to know about the sudden demise of Champak Jain ji. He was such a noble soul . Had such fond memories of him. My condolences to the entire Venus family, Rattan Jain ji, Ganesh Jain ji 🙏RIP Champak sir.
— sonu sood (@SonuSood) October 31, 2019
मिका सिंह ने भी ट्वीट करके चंपक जैन के निधन पर शोक जाहिर किया है.
Shocked and extremely saddened to hear about the passing of my very desr friend Mr.champakjain the owner of @Venus__Music . He was a very kind and helpful man. May God bless his soul, RIP🙏🏼
— King Mika Singh (@MikaSingh) October 31, 2019
राजस्थान के पाली जिले में जवाई बांध के पास बलवना गांव के रहने वाले चंपक जैन सहित उनके भाइयों को इंडस्ट्री में सेवन ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है. इस परिवार की शुरुआत संगीत इंडस्ट्री में कैसेट के बिजनेस से हुई. जिसके बाद इन्होने कई फिल्मों प्रोड्यूस किया. कहा जाता है कि अक्षय कुमार, शाहरुख खान और सुनील शेट्टी जैसे सेलेब्स के करियर संवारने में इनका बड़ा रोल रहा है.