URI TRAILER: पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देती है सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी विक्की कौशल की ये फिल्म
(Photo Credits: Youtube)

विक्की कौशल (Vicky Kaushal), परेश रावल  (Paresh Rawal) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म 'उरी' (Uri) का ट्रेलर आज फिल्म के मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. फिल्म के इस ट्रेलर में 2016 में भारत द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ किए गए सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) की कहानी को दर्शाया गया है. फिल्म में विक्की एक जांबाज सिपाही के रूप में नजर आ रहे हैं. आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे विक्की अपनी प्राणों की आहुति देकर भी अपने देश की गरिमा का संरक्षण करने में जुटे हुए दिख रहे हैं.

फिल्म के ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर करके विक्की कौशल ने लिखा, "ये नया हिंदुस्तान है."

इसी के साथ फिल्म में जो डायलॉग्स देखे गए उससे साफ पता चलता है कि वो पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दे रहे हैं कि अब ये नया हिंदुस्तान है और इसे हलके में न लिया जाए.

इस फिल्म में यामी गौतम भी एक डिसिप्लिन्ड आर्मी अफसर की भूमिका में हैं जो उरी में हुए हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना के साथ मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन चला रही हैं. फिल्म का ये ट्रेलर बेहद शानदार है और ये देश भक्ति के सुर छेड़ती नजर आती है.

इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर (Aditya Dhar) ने किया है और इसका निर्माण रोंनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) ने किया है. ये फिल्म 11 जनवरी, 2019 को रिलीज हो रही है.