मंगलवार को लोकसभा में उन्नाव (Unnao) की पीड़ित लड़की के साथ हादसे पर जमकर हंगामा हुआ. इसके साथ ही विपक्ष ने संसद भवन (Parliament) के परिसर में भी प्रदर्शन किया. क्योंकि विपक्ष मान रहा है कि लड़की के साथ हुआ हादसा साजिश है. इस प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी (SP) सहित कई विपक्षी पार्टियां मौजूद रही. लेकिन अब सोशल मीडिया इस प्रदर्शन के दौरान की कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां विपक्ष के नेता हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में सपा नेता जया बच्चन (Jaya Bachchan) भीं हंसते हुए दिखाई दी.
प्रदर्शन के दौरान जया बच्चन की हंसते हुए तस्वीर देख सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़के उठे. जिसके बाद हर कोई इस तस्वीर को शेयर कर उनपर और विपक्ष के इस प्रदर्शन पर निशाना साध रहा है. एक यूजर ने लिखा ये सब ड्रामा है.
Serious,sorrowful incident😢happy, smiling discussion😂day today drama😯😯
— Mathanvelu (@mathanannai) July 30, 2019
दूसरे यूजर ने लिखा हंसता हुआ इनका चेहरा बताता है कि घटना को लेकर ये कितने गंभीर हैं.
The seriousness of their protest against #UnnaoCase is reflecting in their smiles.
— SKS (@sksabata) July 30, 2019
एक यूजर ने लिखा कि गांधी जी छोड़ बाकी सब हंस रहे हैं.
गांधी जी को छोड़ बाकी सब हंस ही रहे हैं
— Shyaam Tyagi (@JournalistShyam) July 30, 2019
तो वहीं एक यूजर ने सवाल किया कि हंसते हुए जया बच्चन कैसा विरोध कर रही हैं.
हँसते हुए जया बच्चन कैसा विरोध कर रही हैं
— Pankaj Jha (@pankajjha_) July 30, 2019
आपको बता दे कि उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली में एक बेकाबू ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी थी, जिससे उसमें सवार पीड़िता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उसकी दो रिश्तेदारों की मौत हो गयी. उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) ने दुष्कर्म पीड़िता की रायबरेली में हुई सड़क दुर्घटना की जांच सीबीआई (CBI) को सौंपे जाने की सोमवार देर रात सिफारिश की थी.
जिसके बाद केंद्र ने उन्नाव रेप (Unnao Rape) पीड़िता की सड़क दुर्घटना की जांच का जिम्मा मंगलवार को सीबीआई को सौंप दिया है.