अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति 11 (KBC 11) को लेकर अब एक बवाल शुरू हो चुका है. जिसके कारण सोशल मीडिया पर इस शो के खिलाफ लगातार लोग कमेंट कर इसे बायकॉट (Boycott) करने की बात कह रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि फैमिली ऑडियंस के बीच मशहूर इस शो में आखिर ऐसा क्या था जिसके कारण अब लोग इसके खिलाफ बातें कर रहें हैं. तो ऐसे में आपको बता दे कि मामला छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) से जुड़ा हुआ है.
दरअसल कौन बनेगा करोड़पति के नए एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने एक सवाल पूछा कि इनमे से कौन से शासक मुग़ल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे. जिसमे ऑप्शन के तौर पर चार नाम दिए थे, महाराणा प्रताप, राणा सांगा, महाराजा रणजीत सिंह और शिवाजी. छत्रपति शिवाजी महाराज की जगह सिर्फ शिवाजी लिखे जाने से लोग अब बेहद नाराज हो उठे है और वो सोशल मीडिया पर शो पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा कि ये शर्मनाक है.
This is painful.... and shameful too. This is what we are lacking, Chatrapati Shivaji did so much and we cant even respect his work , what coming generation going to learn from this? pic.twitter.com/SFAyw9zr8l
— teena khera (@teenakhera) November 8, 2019
दूसरे यूजर ने लिखा कि छत्रपति शिवाजी महाराज को सिर्फ शिवाजी कहना अपमान है.
Mentioning Chhatrapati Shivaji Maharaj as just 'Shivaji' is an insult to the great Maratha Warrior.pic.twitter.com/QCkq2OevHy pic.twitter.com/rFRu2kSWxe
— Saloni Singh (@salonisingh003) November 8, 2019
तो वहीं एक यूजर ने सोनी टीवी पर निशाना साधा है.
Will @SonyTV ever dare to call the Mughals as invaders?
It's like spitting Poison when in reality, Shivaji Maharaj were The Inspiration for Military of many countries like @IDF , Vietnam, @adgpi .
Also, @SrBachchan to apologize & #Boycott_KBC_SonyTv@Ramesh_hjs @RituRathaur pic.twitter.com/pxfJgx7SYT
— Milind Dharmadhikari ® (@Milind_MMD) November 8, 2019
इस दौरान कई यूजर्स ने अमिताभ बच्चन से भी माफी मांगने की डिमांड की हैं. क्योंकि उनके मुताबिक औरंगजेब को जहां सम्राट कहकर लिखा गया था लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज को सिर्फ शिवाजी. इससे अब यूजर्स काफी अपसेट हैं. वैसे आपको बता दे कि ये पहला मौका नहीं है जब सोनी टीवी लोगों निशाने पर है. कपिल शर्मा के चलते भी चैनल काफी विवादों में रह चुका है.