![ट्विंकल खन्ना ने बुक लॉन्च इवेंट के दौरान रणवीर सिंह को किया किस, सामने आई तस्वीर ट्विंकल खन्ना ने बुक लॉन्च इवेंट के दौरान रणवीर सिंह को किया किस, सामने आई तस्वीर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/09/ranveer-singh-twinkle-khanna-380x214.jpg)
ट्विंकल खन्ना ने 7 सितंबर को अपनी बुक 'पयजामास आर फॉरगिविंग' लॉन्च किया. इस बुक लॉन्च इवेंट के दौरान उनके साथ अक्षय कुमार और उनके दोस्त अनु दीवान, सोनम कपूर, बबिता कपूर, डिंपल कपाड़िया समेत कई नामचीन हस्तियां मौजूद थी. इसी के साथ रणवीर सिंह का नाम भी मेहमानों को सूची में शामिल थी. हमेशा अपने स्टाइल और पर्सनालिटी से सभी को इंटरटेन करने वाले रणवीर यहां भी बेहद अलग अंदाज में नजर आए.
लॉन्च इवेंट के दौरान रणवीर जब स्टेज पर पहुंचे तब ट्विंकल ने किस करके और गले लगाकर वेलकम किया. ट्विंकल की इस किताब को करण जौहर ने लॉन्च किया. एक्टिंग में पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद ट्विंकल ने एक लेखक के रुप में अपनी पहचान बनाई.
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/09/VYG_9984.jpg)
उन्होंने बतौर राइटर अपनी अन्य कई किताबों को मार्किट में लॉन्च किया. इनमें 'मिस. फनीबोनस और 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मीप्रसाद' जैसे नाम शामिल हैं.