एक्ट्रेस Yuvika Chaudhary की जातीसूचक टिप्पणी को लेकर बवाल, भड़के ट्विटर यूजर्स ने की एक्ट्रेस की गिरफ्तारी की मांग
मुनमुन दत्ता द्वारा जाने-अनजाने में की गई जातिसूचक टिप्पणी को लेकर हाल ही में काफी बवाल देखने को मिला था. ये मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि एक्ट्रेस युविका चौधरी भी इसी तरह के विवाद में फंसती नजर आ रही हैं.
मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) द्वारा जाने-अनजाने में की गई जातिसूचक टिप्पणी (Casteist Slur) को लेकर हाल ही में काफी बवाल देखने को मिला था. ये मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि एक्ट्रेस युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) भी इसी तरह के विवाद में फंसती नजर आ रही हैं. युविका को लेकर बवाल अब इतना बढ़ चूका है कि लोग अब एक्ट्रेस की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर अब लोग भड़के नजर आ रहे हैं और युविका के खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं.
ट्विटर यूजर्स का आरोप है कि युविका ने अपने हालिया यूट्यूब वीडियो में प्रिंस नरूला (Prince Narula) से बातचीत के दौरान जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. वीडियो में देखा गया कि प्रिंस बैठकर अपने बाल कटवा रहे थे जब युविका ने उनके लिए ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसके कारण लोग भड़क उठे हैं और उनके खिलाफ SC/ST एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
लोगों ने हजारों ट्वीट शेयर किया है जिसमें उन्होंने युविका के उस वीडियो को भी शेयर किया है जिसमें वो ये कमेंट करती दिखी. वीडियो को पोस्ट कर लोग उनपर अपना क्रोध प्रकट करते नजर आए. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर:
युविका ट्रेंडिंग
सही या गलत?
जातिसूचक शब्द का अर्थ
नाराज हुए लोग
युविका को गिरफ्तार करो
आपको बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता को अपने एक मेकअप टुटोरिअल वीडियो में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करना तब भरी पड़ा जब उनके खिलाफ लोगों ने एफआईआर दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की पहल की. इस मामले में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी.