World No-Tobacco Day 2020: ऐसे बनती है जहरीली सिगरेट, सुनील ग्रोवर का ये Video देखकर रह जाएंगे दंग

हास्य अभिनेता सुनील ग्रोवर ने कैंसर के खिलाफ मजबूत संदेश देने के पहल के हिस्से के रूप में सिगरेट बनाने की रेसिपी साझा की है. यह रेसिपी दरअसल हमारे स्वास्थ्य पर तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता लाने के लिए अभिनेता का एक व्यंग्य है.

सुनील ग्रोवर (Photo Credits: Instagram)

हास्य अभिनेता सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने कैंसर के खिलाफ मजबूत संदेश देने के पहल के हिस्से के रूप में सिगरेट बनाने की रेसिपी साझा की है. यह रेसिपी दरअसल हमारे स्वास्थ्य पर तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता लाने के लिए अभिनेता का एक व्यंग्य है.

सुनील ग्रोवर ने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, "लॉकडाउन के दौरान एक नई टाइप की रेसिपी ट्राई की है. इस वीडियो में फैक्ट्स झकझोर देने वाले हैं, जिसने मुझे बार-बार सोचने पर मजबूर कर दिया है. तंबाकू के बना जियो..कैंसर जागरूकता. कैंसर से दो कदम आगे." यह भी पढ़े: सुनील ग्रोवर ने बनाई कैटरीना कैफ की ऐसी पेंटिंग, फोटो देखकर खूब हंस रहे हैं लोग

वीडियो में सुनील को कैडमियम, एसीटोन (नेल पॉलिश से), कैंडल वैक्स, अमोनिया (टॉयलेट क्लीनर के एक बोतल से), आर्सेनिक (पॉइजन) और निकोटिन (इनसेक्टिसाइड के एक बोतल से ) का इस्तेमाल कर सिगरेट बनाते देखा जा सकता है.

वीडियो में सुनील ने कहा, "देखने में इतनी कूल लगती है, पता नहीं चलता इसके अंदर इतने हानिकारक केमिकल्स यूज होते हैं. जिसे पता चल गया वो तो इससे दूर ही रहेगा ना? तो इंडियन कैंसर सोसाइटी की बात मानिए, सिगरेट तंबाकू से दूर रहिए और कैंसर से दो कदम आगे."

Share Now

\