ग्रांड टीवी शो महाभारत की शूटिंग के दौरान नहीं हुआ था एक भी हादसा, युधिष्ठिर बने गजेंद्र चौहान ने खोला ये राज
शो में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेन्द्र चौहान ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि शूटिंग के दौरान भारी संख्या में रथ, हाथी, घोड़े और हथियारों का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन इस पूरी शूटिंग के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी घटना नहीं हुई.
लॉकडाउन (Lockdown) के चलते टीवी पर एक बार फिर 3 दशक पुराने टीवी शोज रामायण (Ramayan) और महाभारत (Mahabharat) जैसे शोज की वापसी हुई है. इन शोज ने अपनी वापसी के साथ ही टीआरपी में रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं. क्योंकि दर्शकों को ये शोज बेहद ही पसंद आ रहे हैं ऐसे में वो एक बार फिर इसे देखने के लिए टीवी सेट से चिपक गए हैं. यही वजह है कि अब इनसे जुड़ी पुरानी बातें और खबरें भी खूब वायरल हो रही हैं. ऐसे में अब बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल बी आर चोपड़ा के निर्देशन में बने पौराणिक शो महाभारत की शूटिंग दौरान एक भी हादसा नहीं हुआ था. जी हां, जिस शो में हजारों लोग, हाथी- घोड़े और तलवार भाले जैसे हथियारों का इस्तेमाल हुआ. उसकी शूटिंग के समय एक भी घटना का ना होना एक हैरान कर देनी वाली बात है.
अमर उजाला से खास बात करते हुए शो में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेन्द्र चौहान ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि शूटिंग के दौरान भारी संख्या में रथ, हाथी, घोड़े और हथियारों का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन इस पूरी शूटिंग के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी घटना नहीं हुई. इसके साथ ही गजेन्द्र ने बताया कि शूटिंग के दौरान लोगों को रोकने के लिए 400 पुलिसकर्मी मौजूद रहते थे. यह भी पढ़े: टीवी की टीआरपी में बज रहा है रामायण और महाभारत का डंका, जानिए इस हफ्ते कौन है आगे और कौन रह गया पीछे
ऐसे में जब गजेन्द्र चौहान ने महाभारत के दोबारा बनाने पर सवाल किया गया तो गजेंद्र ने कहा, 'बना तो सकते हैं लेकिन लिखेगा कौन? डॉक्टर राही मासूम रज़ा जिन्होंने महाभारत लिखी थी उन्हें कहां से लायेंगे?