Ghanshyam Nayak: टीवी शो 'तारक मेहता...' के नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक अपने गले की सर्जरी चलते नवरात्रि से पहले नहीं कर पाएंगे शूटिंग
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लोकप्रिय कलाकार घनश्याम नायक की हाल ही में गले की सर्जरी हुई जिसके चलते अब उन्हें डॉक्टरों द्वारा आराम करने की सलाह दी गई है. इसके कारण अब दर्शकों को उन्हें टीवी पर देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लोकप्रिय कलाकार घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) की हाल ही में गले की सर्जरी हुई जिसके चलते अब उन्हें डॉक्टरों द्वारा आराम करने की सलाह दी गई है. इसके कारण अब दर्शकों को उन्हें टीवी पर देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. घनश्याम ने मीडिया को बताया कि उनके गले में कुछ गांठ थी जिसे निकालने के बाद अब उनके जख्म भर रहे हैं.
इसी के कारण उन्हें अब कुछ दिनों तक पूरी तरह से आराम करना होगा. डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम एक महीने के लिए बेड रेस्ट करने को कहा है और इसके बाद ही वो अपने टीवी शो के सेट पर लौट सकेंगे.
ई-टाइम्स से हुई बातचीत में घनश्याम ने कहा, "मैं पहले से अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. मुझे मलाड के सूचक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज पहला दिन है और मैंने सर्जरी के बाद खाना खाया जो सोमवार को हुई थी. पहले तीन दिन मुश्किल थे लेकिन अब चीजें बेहतर हैं."
घनश्याम ने बताया कि उनके गले से तकरीबन आठ गांठ निकाली गई. उन्होंने कहा, "ये गांठ कैसे बनी मुझे नहीं पता लेकिन अब इन्हें टेस्टिंग के लिए भेजा गया है. मुझे विश्वास है भगवान जो करेगा अच्छा करेगा.
उन्होंने ये भी बताया कि इस मुशील समय में 'तारक मेहता' की टीम लगातार उनसे संपर्क में थी और उनका हालचाल जान रही थी. उम्मीद है कि वो नवरात्री तक शो के सेट पर अपने उसी मनोरंजक अंदाज में अपनी वापसी करेंगे.