लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी से परेशान टीवी शो 'आदत से मजबूर' के एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने की आत्महत्या
मनमीत ग्रेवाल

Lockdown: कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरे देशभर में लॉकडाउन का सरकार ने आदेश दिया हुआ है. इसका असर हर तरह के कार्यक्षेत्र पर पड़ा है जिसमें मनोरंजन जगत भी शामिल है. लॉकडाउन के चलते फिल्म, टीवी सीरियल्स और वेब सीरिज की शूटिंग बंद कर दी गई है. इसी बीच खबर आ रही है कि सब टीवी के शो 'आदत से मजबूर' (Aadat Se Majboor) के एक्टर मनमीत ग्रेवाल (Manmeet Grewal) ने लॉकडाउन से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.

एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मनमीत ने शुक्रवार की रात 10.30 बजे अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है . लॉकडाउन के कारण शूटिंग बंद होने की वजह से मनमीत को सीरयल में छोटे रोल्स भी मिलना बंद हो गए थे जिस वजह से उनके पास घर का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं थे. आर्थिक तंगी के कारण वे डिप्रेशन में चले गए.

मनमीत ग्रेवाल के खास दोस्त और प्रोड्यूसर मनजीत सिंह राजपूत ने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत के दौरान बताया, "मनमीत पिछले कई दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल काम के लिए लाखों रुपये उधार लिए थे. लॉकडाउन के चलते काम बंद हो जाने से उन्हें न तो किसी तरह की कोई कमाई हो रही थी और न ही वे लोगों से उधार लिये गये पैसे चुका पा रहे थे. इसी से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया."

लॉकडाउन के चलते व्यापार ठप होने के कारण काफी लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और ये लोगों के सामने एक बड़ी समस्या के रूप में नजर आ रही है.