COVID-19: मुंबई में सुरक्षा के साथ शुरू हुई टीवी सीरियल्स की शूटिंग, इन शोज के लेटेस्ट एपिसोड्स जल्द देख सकेंगे दर्शक

कोरोना वायरस के चलते 2 महीने से भी ज्यादा समय से बंद टीवी शोज की शूटिंग एक बार फिर से शुरू की जा रही है. महाराष्ट्र सरकार ने सुरक्षा नियमों का पालन करते हु शूटिंग शुरू करने की इजाजत दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

COVID-19: कोरोना वायरस के चलते 2 महीने से भी ज्यादा समय से बंद टीवी शोज (TV Shows)की शूटिंग एक बार फिर से शुरू की जा रही है. महाराष्ट्र सरकार ने सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए शूटिंग शुरू करने की इजाजत दी है. ऐसे में नए तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ, टीवी सीरियल्स के नए एपिसोड की शूटिंग दोबारा शुरू की जा रही है. अब दर्शक जल्द ही अपने पसंदीदा शो के लेटेस्ट एपिसोड्स टीवी पर देख सकेंगे.

जनसत्ता की रिपोर्ट के अनुसार, कलर्स टीवी (Colors TV) के शो 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की', 'छोटी सरदारनी', 'बैरिस्टर बाबू', 'शुभारंभ', 'नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी' सेट एंड टीवी (&TV) के शो 'एक महानायक बीआर अंबेडकर' और 'संतोषी मां सुनाए विराट कथाएं' की शूटिंग मुंबई के फिल्मसिटी और साथ ही मुंबई के करीब नायगांव इलाके में शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: PHOTOS: शाहरुख खान अब घर पर ही कर रहे हैं शूटिंग, मन्नत बंगले की बालकनी से वायरल हुई ये फोटोज

इसी के साथ स्टार प्लस के पॉपुलर शोज 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'कसौटी जिंदगी की', 'ये रिश्ते हैं प्यार के', 'ये है चाहतें' की शूटिंग भी शुरू कर दी गई है. इसके अलावा जीटीवी (Zee TV) के शो 'कुंडली भाग्य' और 'कुमकुम भाग्य' की शूटिंग भी अब शुरू कर दी गई है.

इस नई शूटिंग प्रणाली के बारे में बात करते हुए टीवी शो 'बैरिस्टर बाबू' की प्रोड्यूसर शशि मित्तल ने कहा कि एक नई तरह की सामान्य स्थिति है जोकि नई नहीं है. उन्होंने बताया कि उनके शो के सेट पर 30 लोग काम कर रहे थे और लोग शिफ्ट में काम कर रहे हैं.

Share Now

\