टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह गोयल की मां हुईं कोरोना मुक्त लेकिन परिवार का ये सदस्य COVID-19 से अब भी है संक्रमित
दीपिका सिंह गोयल की मां और दादी (Photo Credits: Instagram)

टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह गोयल (Deepika Singh Goyal) की मां कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात देकर अपने घर वापस लौट आ गई हैं. दीपिका ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मां अब स्वस्थ हैं और वो घर आ चुकी हैं. इसी के साथ दीपिका ने बताया कि वो अब अपनी दादी के जल्द ही स्वस्थ होने का इंतजार कर रही हैं क्योंकि वो भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गईं थी और अस्पताल में भर्ती हैं. दीपिका ने समय पर मिली मदद के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), दिल्ली की स्वस्थ विभाग और अन्य अधिकारीयों को दिल से शुक्रिया कहा है.

दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां और अपनी दादी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आप सभी के तत्काल मदद के लिए आपका धन्यवाद. आप लोगों ने मेरी मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. वो घर पर सुरक्षित लौट आई हैं. इस बड़े सफर का हिस्सा बने हर किसी का दिल से शुक्रिया. अब इंतजार कर रही हूं कि मेरी दादी भी जल्द ही रिकवर कर लें क्योंकि वो भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी और अब तक अस्पताल में हैं. भले ही ये काफी नहीं है लेकिन मेरे पास इससे बेहतर शब्द नहीं है. आपका धन्यवाद मनीष सिसोदिया, विजय सिंह सिसोदिया, वीएस सिसोदिया, दिल्ली सरकार."

ये भी पढ़ें: टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह गोयल की मां हुईं कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से मदद मांगने पर मिला ये जवाब

गौरतलब है कि कुछ ही समय पहले दीपिका ने सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मदद मांगते हुए कहा था कि उनकी मां कोरोना संक्रमित पाई गई हैं लेकिन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद दिल्ली की स्वस्थ विभाग ने उनके परिवार वालों से संपर्क करके उनकी मदद की थी.