टीवी शो बेगूसराय में शिवांगी जोशी के पिता बने एक्टर राजेश कारीर की आर्थिक स्थिति हुई कमजोर, रोते हुए लगाई मदद की गुहार (Video)

राजेश ने वीडियो में बताया कि पिछले काफी समय से काम ना मिलने से और भी इस लॉकडाउन के चलते उनकी आर्थिक हालत कमजोर रखी है. ऐसे में वो लोगों से अपील कर रहे हैं कि 200 से 500 तक जितनी भी वो मदद कर सकते हैं उतनी मदद करें.

राजेश कारीर (Image Credit: Facebook)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) ने आर्थिक तौर काफी लोगों की हिला कर रख दिया है. इस लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीबों और डेली वेजेस मजदूरों पड़ा हैं. तो वहीं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोग भी लॉक डाउन की मार परेशान हैं. प्रेक्षा मेहता नाम की एक्ट्रेस ने लॉकडाउन से परेशान होकर सुसाइड कर लिया तो वहीं कई एक्टर्स ने अपनी कार तक बेच डाली ताकि इस मुश्किल घड़ी में कुछ पैसे मिल जाए. ऐसे में अब एक टीवी एक्टर की आर्थिक स्थिति काफी नाजुक बनी है. ऐसे में अब वो एक्टर सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मदद की गुहार लगा रहा है.

एंड टीवी के शो बेगूसराय में  शिवांगी जोशी के पिता का किरदार निभाने वाले एक्टर राजेश कारीर (Rajesh Kareer) लॉकडाउन के चलते बेहद ही परेशान है और सभी से मदद की गुहार लगा रहे हैं. राजेश ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए मदद की अपील की है. राजेश ने वीडियो में बताया कि पिछले काफी समय से काम ना मिलने से और भी इस लॉकडाउन के चलते उनकी आर्थिक हालत कमजोर रखी है. ऐसे में वो लोगों से अपील कर रहे हैं कि 200 से 500 तक जितनी भी वो मदद कर सकते हैं उतनी मदद करें.

एक्टर ने वीडियो में आगे कहा कि शूटिंग कब शुरू होगी? काम कब मिलेगा कोई नहीं जानता. मैं जीना चाहता हूं और पंजाब में अपने घर वापस जाना चाहता हूं. ऐसे में प्लीज हमारे परिवार की मदद करें.  आपको बता दे कि अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया का हिस्सा भी हैं.

Share Now

\